यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया. यह कार्रवाई झांसी में की गई. लेकिन इस बीच उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसका कनेक्शन सीधे पाकिस्तान से है.
यूपी पुलिस की रिमांड कॉपी से पता चला है कि अतीक और अशरफ पाकिस्तान से हथियार खरीदते थे. इन हथियारों को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में गिराया जाता था. फिर इन हथियारों को आरोपी कुछ व्यक्तियों से खरीदते थे.
पुलिस का कहना है कि जेल से आरोपियों की पहचान नहीं की जा सकती, जिस वजह से आरोपियों की रिमांड जरूरी है. रिमांड पर लेने के बाद ही आरोपियों को उस जगह ले जाया जाएगा ताकि उनकी पहचान हो सके. इसके बाद कोर्ट ने अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस रिमांड की मंजूरी दे दी. अब कहा जा रहा है कि पुलिस पूछताछ के लिए अतीक को पंजाब ले जा सकती है.
बता दें कि साबरमती जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे अतीक अहमद को गुरुवार को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया गया. उस पर 24 फरवरी को हुई उमेशपाल की हत्या का आरोप है. पेशी के दौरान कोर्ट ने अतीक और अशरफ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
आरोपी हैं अतीक और अशरफ
2005 के राजू पाल मर्डर केस में भी अतीक अहमद और अशरफ मुख्य आरोपी हैं. साथ ही दोनों 2006 के उमेश अपहरण कांड में भी आरोपी हैं. 2023 के उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ आरोपी हैं.
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में असद समेत 5 शूटरों की तलाश में जुटी है.