scorecardresearch
 

सीमा हैदर से दूसरे दिन भी ATS की पूछताछ, लेकिन अब तक नहीं मिले इन सवालों के जवाब

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से यूपी एटीेएस लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है. इस दौरान कई ऐसे सवाल हैं जिसका अभी तक सुरक्षा एजेंसियों को जवाब नहीं मिला है. हालांकि अभी तक ऐसा कोई सबूत भी एटीएस के हाथ नहीं लगा है जिससे यह माना जा सके कि वो पाकिस्तानी एजेंट है. सुरक्षा एजेंसियों को सीमा के जवाब देने के तरीके पर जरूर शक हो रहा है.

Advertisement
X
सीमा हैदर से पूछताछ में नहीं मिल रहे कई सवालों के जवाब
सीमा हैदर से पूछताछ में नहीं मिल रहे कई सवालों के जवाब

मोबाइल पर पबजी गेम खेलते हुए इश्क और फिर प्रेमी को पाने के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है. सोमवार को एटीएस की नोएडा यूनिट ने सीमा से सेक्टर 94 के कंट्रोल एंड कमांड सेटर में, सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल से लगभग 8 घंटे की लंबी पूछताछ की थी.

Advertisement

इसके बाद देर रात सीमा और सचिन के पिता को रबूपुरा घर पर छोड़ दिया लेकिन सचिन से रात में भी पूछताछ होती रही. मंगलवार को फिर नोएडा के सेक्टर 58 एटीएस दफ्तर में सीमा हैदर से पूछताछ हो रही है और इसे एटीएस के एसएसपी लीड कर रहे हैं.

एटीएस को अब तक नहीं मिले इन सवालों के जवाब

UP एटीएस को आशंका है कि सीमा हैदर को कहीं कोई गाइड तो नहीं कर रहा है. अभी तक जांच एजेंसियों को ये पता नहीं चल पाया है कि सीमा के परिवार में कितने लोग हैं? ससुराल और मायके दोनों जगहों पर कितने लोग हैं? वो सभी क्या क्या करते हैं और कहां रहते हैं? एटीएस इसके बारे में भी पूछताछ कर रही है.  

एटीएस सीमा से उसके द्वारा तोड़े गए सिम कार्ड, और कैसेट के बारे में भी जानने की कोशिश में जुटी हुई है. साथ ही एटीएस सीमा के भाई के बारे में भी पूछताछ कर रही है जो कथित तौर पर पाकिस्तानी आर्मी में है.

Advertisement

सीमा हैदर ने एटीएस और नोएडा पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसकी जानकारी में उसके भाई ने पाक आर्मी ज्वाइन की थी लेकिन इस वक्त वो है या छोड़ चुका है उसे जानकारी नहीं है. पुलिस सीमा के सभी बयानों की पुष्टि की कोशिश कर रही है.

कई भारतीय युवकों से बात कर चुकी थी सीमा हैदर

सीमा और सचिन से एटीएस की पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं. एटीएस के पूछताछ में पता चला है कि सचिन पहला भारतीय नहीं है जिससे सीमा हैदर की बातचीत हुई थी. इससे पहले भी सीमा हैदर दिल्ली-एनसीआर के कई युवकों से फोन और सोशल मीडिया के जरिए बात कर चुकी थी.

अंग्रेजी पढ़ने में माहिर सीमा हैदर

सोमवार को पूछताछ के दौरान एटीएस अधिकारियों ने सीमा हैदर को इंग्लिश की कुछ लाइनें पढ़ने को दी थी जिसे उसने ना सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि उसका तरीका भी बेहद सटीक था. एटीएस अधिकारियों को उसके कॉन्फिडेंस और रटे-रटाए एक एक जैसे बयानों से भी शंका हो रही है. वो बिना अटके एक जैसा जवाब दे रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब सीमा हैदर से राज उगलवाने के लिए एटीएस प्लान बी के तहत उससे सवाल-जवाब करेगी.

सूत्रों का कहना है कि अगर सीमा सच में कोई पकिस्तानी एजेंट है तो उसे ट्रेनिंग भी मिली होगा. जिस कारण उससे सच उगलवा पाना काफी मुश्किल होगा. इसलिए अब उसके टूटे हुए फोन से अब तक जो डाटा रिकवर हुआ है उसके आधार पर सवाल पूछे जाएंगे. एटीएस इन सवालों को जवाब भी तलाश रही है कि जब सीमा के पास सिम था तो वो फोन कॉल Hotspot के जरिए क्यों करती थी.

Advertisement

सीमा हैदर के पहचान पत्र पर भी उठ रहे सवाल 
 
एटीएस की पूछताछ के दौरान सीमा हैदर का पाकिस्तानी पहचान पत्र भी सवालों के घेरे में है. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) की टीम पहचान पत्र को लेकर भी सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है. 

इस पर सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि पहचान पत्र 20 सिंतबर 2022 में जारी किया गया था. इसलिए सीमा से पूछा जा रहा है कि आखिर इतनी देरी से क्यों पाकिस्तानी नागरिकता पहचान पत्र बनवाया? जबकि ऐसे पहचान पत्र जन्म के साथ ही बनवाए जाते हैं.  ए़टीएस को सीमा हैदर के जवाबों पर शक पैदा हो रहा है. उसके बारे में नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. 

नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB से मांगी गई जानकारी

सीमा हैदर के अवैध रूप से नेपाल के जरिए भारत में प्रवेश को लेकर नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी से जानकारी मांगी गयी है. सीमा हैदर जो बस टिकट लेकर दिल्ली पहुंची थी वो टिकट किसके नाम पर था और उसे किसने बनवा कर दिया था इसकी भी जांच हो रही है. 

IB के इनपुट के बाद एटीएस गहनता से इस मामले की जांच कर रही है और अधिकारियों को सीमा के मोबाइल के फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है. जांच के बाद एटीएस रिपोर्ट तैयार करेगी जिसे लखनऊ हेड ऑफिस भेजा जाएगा. इसके बाद गृह मंत्रालय से रिपोर्ट साझा की जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement