पटना में विपक्ष की महाबैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी विपक्षी दलों ने एक स्वर में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो सभी विपक्षी दल बैठक में शामिल होने वाले सभी विपक्षी दल शामिल रहे, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता इस बैठक के बाद ही वापस दिल्ली के लिए निकल गए थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत नीतीश कुमार ने की.
नीतीश बोले अगली बैठक में होगा फैसला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही एक और विपक्षी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. नीतीश ने कहा है कि अगली बैठक में शीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय किया जाएगा. कौन कहां से लड़ेगा इसका फैसला होगा. सीट बंटवारे का फैसला अगली बैठक में ही किया जाएगा. अगली बैठक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है. इस बैठक के बाद एक और बैठक जल्द होने वाली है. अगली बैठक में फाइनल फैसला किया जाएगा.
12 जुलाई को शिमला में बैठक- खरगे
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बोलने की बारी आई. कांग्रेस अध्यक्ष ने जुलाई में होने वाली शिमला की बैठक की तारीख का भी ऐलान कर दिया. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चुनाव लड़ने का कॉमन एजेंडा जल्द जारी किया जाएगा. हर राज्य में अलग-अलग एजेंडे पर काम होगा. विपक्ष की एक और बैठक की जाएगी, जो शिमला में 12 जुलाई को होगी. यहां पर अगली रणनीति बनाई जाएगी. सभी पार्टियां एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करेंगी.
भारत की नींव पर हमला हो रहा है- राहुल गांधी
इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत की नींव पर हमला हो रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष लचीलेपन के साथ मिलकर काम करेगा और आम वैचारिक मूल्यों की रक्षा करेगा. विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है. BJP और RSS आक्रमण कर रहे हैं.
हमें विपक्षी बोलना ठीक नहीं- ममता बनर्जी
पटना में बैठक के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सभी दल एक हैं. पटना में बैठक रखने का यह प्रस्ताव मैंने ही नीतीश जी को दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि पटना से जो आंदोलन शुरू होता है वो विशाल रूप लेता है. ममता बनर्जी ने इस दौरान यह भी कहा कि हमें विपक्षी बोलना ठीक नहीं है.
आपसी मतभेद छोड़कर आगे बढ़ेंगे- शरद पवार
इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि आपसी मतभेद छोड़कर सभी दल आगे बढ़ेंगे.
गांधी के मुल्क को गोडसे का मुल्क नहीं बनने देंगे- महबूबा
वहीं महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारा यहां आना नीतीश कुमार की कामयाबी है. लोकतंत्र और संविधान पर हमला किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में जो कुछ हो रहा था, अब वह पूरे देश में हो रहा है. हम लोग गांधी के मुल्क को गोडसे का मुल्क नहीं बनने देंगे.
तानाशाही करने वालों के विरोध में रहेंगे- उद्धव ठाकरे
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम देश को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. ठाकरे ने यह भी कहा कि शुरुआत अच्छी होती है तो आगे सब अच्छा ही होता है. उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कहा कि तानाशाही करने वालों के विरोध में रहेंगे.
यह भी पढ़ें- विपक्ष की महाबैठक में अरविंद केजरीवाल और उमर अब्दुल्ला भिड़े, तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने कहा- हमसे सीखो!
देश को बर्बादी से बचाने के लिए एक साथ आए हैं- उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है. ये देश के संविधान को बचाने की लड़ाई है. हम तमाम दल देश को बर्बादी से बचाने के लिए एक साथ आए हैं. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है कि जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा मिले. जम्मू-कश्मीर में दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या हुई है.
आने वाले वक्त में जनआंदोलन होगा- सीताराम येचुरी
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीताराम येचुरी ने कहा कि हमें देश के संविधान की रक्षा करनी है. बीजेपी धर्मनिरपेक्ष देश को बदलने की कोशिश कर रही है. हमें देश के इसी चरित्र को बचाने की कोशिश करनी है. देश का संघीय ढांचा बचाना जरूरी है. अगर हालात ऐसे रहे, तो आने वाले वक्त में जनआंदोलन किया जाएगा.
गणतंत्र को खोने से पहले उसे दोबारा हासिल करना होगा- सीपीआई के डी राजा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी राजा ने कहा, 'गणतंत्र को खोने से पहले उसे पुनः प्राप्त करने की जरूरत है. गणतंत्र को बचाने और पुनः पाने के लिए, हम सभी सहमत हैं और हमारा एक ही विचार है कि आगामी चुनावों में भाजपा को हराना होगा.'
संघीय ढांचे को बचाने की लड़ाई है- हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह लड़ाई देश और संविधान बचाने की है. यह संघीय ढांचे को बचाने की लड़ाई है.
हम सब मिलकर काम करेंगे- अखिलेश यादव
इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यहां पर आज दल नहीं हैं, बल्कि पूरा देश के नेता मिल रहे हैं. बिहार नवजागरण का गवाह बन रहा है.
लालू यादव ने मोदी पर कसा तंज तो राहुल को दिया सुझाव
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिरी में लालू प्रसाद यादव ने अपनी बात रखी. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू ने कहा कि अब मैं पूरी तरह से फिट हो गया हूं. हम सब लोगों को साथ मिलकर लड़ना है. अगली बैठक शिमला में होगी, जहां एजेंडा तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की जनता बोलती थी कि आप लोग साथ नहीं आते हैं, जिससे वोट बंट जाता है और बीजेपी जीत जाती है. लेकिन अब हमें एक साथ होकर लड़ना है.
यह भी पढ़ें- 'शादी कीजिए, हम बाराती बनेंगे...सोनिया जी भी यही चाहती हैं', प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू की राहुल गांधी को सलाह
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू यादव ने कहा कि अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और अब मोदी जो को भी पूरी तरह फिट कर देना है. इसके अलावा लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी तो अमेरिका जाकर चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं. इसके अलावा लालू यादव ने कहा कि BJP कर्नाटक चुनावों में हनुमान जी के सहारे उतरी थी लेकिन हनुमान जी ने ही उन्हें हरा दिया. लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हनुमान जी अबकी हमारे साथ हो गए हैं और इस बार महावीर जी उनसे नाराज हो गए. लालू ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी ने भाजपा को गदा मारा है.