तमिलनाडु के सेलम जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने अम्मापेट्टई के पास सड़क पर चल रही महिला पर हमला करने की कोशिश की. यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की और आरोपी शख्स को गिरफ्तार करल लिया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, 35 साल की पीड़ित महिला एक पावरलूम कंपनी में काम करती है. वह शनिवार को घर लौट रही थी. इस दौरान वह जब एक निजी स्कूल के पास से जा रही थी, तो उसने देखा कि एक व्यक्ति उसका पीछा कर रहा है. फिर वह उससे भिड़ने के लिए रुकी, तो अपराधी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु: अमोनिया गैस लीक होने से 30 महिलाकर्मी हुईं बीमार, अस्पताल में भर्ती
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
उसकी चीख सुनकर लोग मदद के लिए आए, तो वह शख्स मौके से भाग गया. बाद में महिला ने वीरनम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. जांच के बाद अपराधी की पहचान मन्नारपलायम के रहने वाला 28 साल के कन्नन के रूप में की. पुलिस ने कन्नन को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के बाद तमिलनाडु में भी बिजली महंगी, स्टालिन सरकार ने लोगों पर बढ़ाया 4.83% ज्यादा बिजली बिल का बोझ