scorecardresearch
 

बेंगलुरु में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने की कोशिश, बंदूक छोड़कर भागे लुटेरे, फायरिंग में 2 लोग घायल

घटना बेंगलुरु के कोडिगेहल्ली इलाके की है. यहां देवीनगर में गुरुवार को करीब 11 बजे दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोलीबारी की और लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक गहनों की दुकान को लूटने की कोशिश की. दुकान मालिक ने जब हमलावरों का विरोध किया और पैसे देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने गोली चला दी.

Advertisement
X
बेंगलुरु की इस ज्वेलरी शॉप को ही लूटने की कोशिश की गई.
बेंगलुरु की इस ज्वेलरी शॉप को ही लूटने की कोशिश की गई.

बेंगलुरु में बंदूक के जोर पर दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने की कोशिश की गई है. वारदात के दौरान हुई फायरिंग में ज्वेलरी शॉप के मालिक सहित दो लोग घायल हो गए हैं. लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक घटना बेंगलुरु के कोडिगेहल्ली इलाके की है. यहां देवीनगर में गुरुवार को करीब 11 बजे दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोलीबारी की और लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक गहनों की दुकान को लूटने की कोशिश की. दुकान मालिक ने जब हमलावरों का विरोध किया और पैसे देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने गोली चला दी.

हमलावरों ने की तीन राउंड फायरिंग

फायरिंग में दुकान मालिक और उनका एक कर्मचारी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि हमलावरों की मंशा दुकानदार को जान से मारने की थी.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस के मुताबिक ज्वेलरी की दुकान में किसी तरह की चोरी नहीं हुई. फायरिंग के बाद लुटेरे अपनी बंदूक वहीं छोड़कर तेजी से भाग निकले. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शूटरों को बाइक पर घटनास्थल से भागते हुए दिखाया गया है. पुलिस फिलहाल मौके पर है और इलाके और आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है.गोलीबारी में घायल अप्पुरम और आनंदराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement