बेंगलुरु से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक 40 साल के एक ऑटो-रिक्शा चालक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद पंखे से लटक गया. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. सुरेश वी और उनकी 32 साल की कपड़ा कारीगर पत्नी ममता का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि बुधवार को घटना के वक्त उनका छह साल का बेटा घर पर था, जबकि उनका बड़ा बेटा बाहर था.
यह जोड़ा बयादरहल्ली पुलिस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत कालीनगर में एक किराए के मकान में रहता था. दोनों की शादी 14 साल पहले हुई थी. पुलिस को संदेह है कि घरेलू विवाद के कारण यह घटना हुई. पुलिस के मुताबिक, मामला तब सामने आया जब छह साल के बच्चे ने अपनी नानी को फोन किया और उसे तुरंत घर आने के लिए कहा क्योंकि उसकी मां बेहोश पड़ी है.
जब पास में रहने वाली उसकी नानी आई तो उसने लड़के को खिड़की के पास खड़ा देखा.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, अपनी चाबी का उपयोग करके, उसने घर का ताला खोला और पाया कि उसकी बेटी बिस्तर पर बेहोश पड़ी है और उसके चेहरे पर खरोंच के निशान हैं और उसकी नाक से खून बह रहा है.
उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपने दामाद को दूसरे कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया. प्रारंभिक जांच के आधार पर, पुलिस को संदेह है कि आत्महत्या से पहले सुरेश ने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया. आगे की जांच चल रही है.