लद्दाख क्षेत्र के तंगोल गांव में रविवार को हिमस्खलन होने से बड़ा हादसा हो गया. जिसकी चपेट में दो लड़कियां आ गईं और उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया. जिसमें दोनों युवतियों के शवों को बाहर निकाल लिया गया. जानकारी के मुताबिक हिमस्खलन की चपेट में आने से कुसुम उम्र करीब 11 वर्ष और बिल्किस उम्र 23 साल की मौत हो गई.
बता दें कि तंगोल गांव करगिल से लगभग 78 किलोमीटर दूर ज़नास्कर राजमार्ग पर पड़ता है. यहां पिछले कई दिनों से बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर भारी बर्फ जमा हो गई थी. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की संभावना जाहिर करते हुए लोगों को अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रशासन ने भी लोगों से घरों में रहने और घने बर्फ वाले इलाकों से दूरी बनाने की चेतावनी जारी की है.
किश्तवाड़ जिले में भी हुआ था हिमस्खलन
बता दें कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दूरदराज के पद्दार इलाके में हिमस्खलन हुआ था. हालांकि इसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. प्रशासन ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. मेकेल बेल्ट में एक गांव के पास बर्फ खिसकर नदी में समा गई, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि गांव इस क्षेत्र से दूर था.
किन्नौर में बंद हो गया था हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग
गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हिमस्खलन होने से हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग बंद हो गया था. पूह में टिंकू नाला के पास हिमस्खलन हुआ था. जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बंद हो गया था. हालांकि प्रशासन ने कार्रवाई कर कुछ ही घंटों में मार्ग से बर्फ हटाकर उसे फिर से खोल दिया था. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के अन्य हिस्सों में भी बर्फबारी से चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 256 अन्य सड़कें बंद हो गई थीं.