scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या में सीएम योगी का ऐलान- अगले साल जलेंगे 7.51 लाख दीये

aajtak.in | अयोध्या | 13 नवंबर 2020, 9:36 PM IST

राम की नगरी अयोध्या में भव्य दिवाली मनाई जा रही है. ऐतिहासिक राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद पहली बार अयोध्या में दिवाली का त्योहार मन रहा है. ऐसे में तैयारी भी खास है. सीएम योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे. सरयू घाट पर आज 5 लाख से अधिक दीयों को जलाया गया. इसके अलावा भी झांकी, लाइटिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं की गईं.

सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में आज से दिवाली की धूम
  • शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
  • अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पूजा
8:08 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने भगवान श्रीराम, पवनपुत्र हनुमान जी के प्रतीक स्वरूपों की अगवानी की

Posted by :- Devang Gautam
8:07 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया

Posted by :- Devang Gautam
7:59 PM (4 वर्ष पहले)

5.84 लाख दीयों से जगमग हुई अयोध्या

Posted by :- Devang Gautam
7:09 PM (4 वर्ष पहले)

सरयू तट पर जलाए गए 5.51 लाख से अधिक दीये

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
6:47 PM (4 वर्ष पहले)

जगमग हुई अयोध्या

Posted by :- Devang Gautam
6:05 PM (4 वर्ष पहले)

अयोध्या में जलाए जा रहे 5.51 लाख दीपक

Posted by :- Devang Gautam
6:00 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने की आरती

Posted by :- Devang Gautam
5:27 PM (4 वर्ष पहले)

अगले साल जलेंगे 7.51 लाख दीये: योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Devang Gautam

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने न केवल राम की पैड़ी को अविरल और निर्मल बना दिया है बल्कि उसका विस्तार भी किया है, इस साल 5.51 लाख दीपक जल रहे हैं अगले वर्ष ये संख्‍या 7.51 लाख पहुंचने वाली है.

5:24 PM (4 वर्ष पहले)

राम के काम में किसी के साथ अन्याय नहीं: सीएम योगी

Posted by :- Devang Gautam

सीएम योगी ने कहा कि राम के काम में किसी के साथ अन्याय नहीं है. सबके लिए न्याय है. कोरोना का खतरा नहीं होता तो ये कार्यक्रम और विशाल होता. सीएम ने कहा कि पूरी रामायण सर्किट की परिकल्पना को साकार करके हम वैश्विक पटल पर उसे पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित कर रहे हैं. हम श्रद्धालुओं की श्रद्धा का भी सम्मान करेंगे और पर्यटकों को भारत की प्राचीन परंपरा के साथ जोड़ने का काम करेंगे.

Advertisement
5:13 PM (4 वर्ष पहले)

मंदिर निर्माण के लिए 5 सदी तक इंतजार करना पड़ा: सीएम योगी

Posted by :- Devang Gautam

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से पांच सदी बाद प्रभु श्री राम के भव्‍य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है. कोरोना के काल में लोगों की सेवा के साथ विकास की प्रक्रिया को रुकने नहीं दिया गया है. 

5:04 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम योगी लोगों को कर रहे संबोधित

Posted by :- Devang Gautam

सीएम योगी दीपोत्सव कार्यक्रम में मौजूद हैं. वो यहां पर लोगों को संबोधित कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि 2020 का ये उत्सव ऐसे समय आया है, जब पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है. उन्होंने कहा कि ये साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दुनिया के साथ भारत भी कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्‍व में पूरा देश कोरोना से मजबूती से लड़ रहा है.  

4:01 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने जलाए दीपक

Posted by :- Devang Gautam

राम जन्मभूमि परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के सामने दीपक जलाए. मुख्यमंत्री के बाद राम जन्मभूमि परिसर में यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र-छात्राएं दीपक जला रहे हैं.

3:59 PM (4 वर्ष पहले)

अयोध्या में जारी है तैयारियां

Posted by :- Devang Gautam
3:41 PM (4 वर्ष पहले)

यहां लाइव देखें अयोध्या का कार्यक्रम

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
3:41 PM (4 वर्ष पहले)

योगी ने की रामलला की पूजा

Posted by :- Mohit Grover

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. यहां पर उन्होंने राम जन्मभूमि में रामलला की पूजा की. इस दौरान उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं.

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

अयोध्या में जारी है जश्न, थोड़ी देर में आएंगे सीएम

Posted by :- Mohit Grover
1:46 PM (4 वर्ष पहले)

अयोध्या में जारी है शोभा यात्रा

Posted by :- Mohit Grover
12:40 PM (4 वर्ष पहले)

अयोध्या में शुरू हुआ दीये सजाने का काम

Posted by :- Mohit Grover
12:34 PM (4 वर्ष पहले)

शाम को ऐसा रहेगा अयोध्या का नजारा

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
12:31 PM (4 वर्ष पहले)

ये है सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम...

Posted by :- Mohit Grover

3.00 PM: सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेंगे. 
3.10 PM: योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि जाएंगे, जहां पूजा करेंगे और 11 हजार दीयो को जलाएंगे.
4.00 PM: राम, लक्ष्मण और सीता हेलिकॉप्टर से आएंगे, जहां सीएम योगी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनका स्वागत करेंगे और पूजा करेंगे. 
5.00 PM: भरत मिलाप और अन्य कार्यक्रम
05.10 PM: सीएम योगी का संबोधन
06.00 PM: सीएम योगी सरयू घाट पहुंचेंगे और सरयू आरती में हिस्सा लेंगे.
06.15 PM: दीपोत्सव शुरू होगा. जिसके बाद सीएम और राज्यपाल रामकथा पार्क में कल्चलर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

इस बार खास है अयोध्या की दिवाली

Posted by :- Mohit Grover

अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद ये पहली दिवाली है. ऐसे में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज का मुख्य कार्यक्रम दोपहर तीन बजे के बाद शुरू होगा, जिसका प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा. 

इस बार के कार्यक्रम में महिलाओं की प्रतिभागिता बड़े स्तर पर रहेगी, क्योंकि यूपी सरकार मिशन शक्ति को चला रही है. हर बार की तरह राम की पौड़ी को लाखों दीयों से रोशन किया जाएगा, इसके अलावा अयोध्या में मौजूद सभी मंदिरों, घरों के बाहर भी दीये जलाए जाएंगे. करीब 5.50 लाख दीयों से अयोध्या को रोशन किया जाएगा. 

12:29 PM (4 वर्ष पहले)

शोभायात्रा में ऐसे निकली झांकियां

Posted by :- Mohit Grover
12:29 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रोन से ऐसा दिख रहा है अयोध्या का नजारा

Posted by :- Mohit Grover
12:28 PM (4 वर्ष पहले)

ढोल-नगाड़ों के साथ मन रहा है जश्न

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
12:28 PM (4 वर्ष पहले)

अयोध्या में निकली भव्य शोभा यात्रा

Posted by :- Mohit Grover

अयोध्या में दिवाली का जश्न शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह अयोध्या शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, इस दौरान कई झांकियां शामिल रहीं जिन्होंने शहर के अलग-अलग हिस्सों का चक्कर काटा. 

Advertisement
Advertisement