scorecardresearch
 

अयोध्या की देखें रामलीलाः नारद की भूमिका में दिखे असरानी, कई और फिल्मी सितारे भी आएंगे नजर

भव्य रामलीला का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया जा रहा है. रामलीला आज शनिवार से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगी. सरयू नदी के तट पर स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में इस रामलीला के लिए भव्य सेट बनाया गया है. रामलीला में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर भी इसमें हिस्सा लेंगे.

Advertisement
X
अयोध्या में हो रही रामलीला में नारद बने असरानी (पीटीआई)
अयोध्या में हो रही रामलीला में नारद बने असरानी (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भव्य रामलीला 25 अक्टूबर तक चलेगी
  • 14 भाषाओं में डिजिटल पर होगा प्रसारण
  • रावण की पोशाक श्रीलंका से बनकर आई

कोरोना संकट के बीच अयोध्या में सरयू नदी के तट पर इस बार भव्य रामलीला होने जा रही है जिसकी शुरुआत आज शनिवार से हो गई. इस रामलीला में सिनेमाई जगत के कई स्टार्स भी शामिल होंगे. यही नहीं रामलीला में भारतीय जनता पार्टी के 2 सांसद और अभिनेता भी अपने-अपने किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement

इस भव्य रामलीला का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा. दूरदर्शन पर भी इसका प्रसारण किया जा रहा है. रामलीला आज शनिवार से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगी. सरयू नदी के तट पर स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में इस रामलीला के लिए भव्य सेट बनाया गया है. रामलीला में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर भी इसमें हिस्सा लेंगे.

अयोध्या में रामलीला का एक दृश्य (पीटीआई)
अयोध्या में रामलीला का एक दृश्य (पीटीआई)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2 सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन भी इसमें हिस्सा लेंगे. मनोज तिवारी अंगद और रवि किशन भरत की भूमिका में होंगे. टीवी सीरियल रामायण में हनुमान की भूमिका निभा चुके दारा सिंह के पुत्र और अभिनेता बिंदु दारा सिंह इस रामलीला में हनुमान की भूमिका निभाएंगे.

यहां देखें पूरा वीडियो:

प्रसिद्ध कॉमेडियन असरानी नारद की भूमिका में होंगे. शहबाज खान रावण और रजा मुराद अहिरावण की भूमिका निभाएंगे. सोनू नागर राम और कविता जोशी सीता के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement

 

राम के लिए वस्त्र जनकपुर से लाए गए हैं. राम के धनुष को कुरुक्षेत्र से मंगवाया गया है. सीता के आभूषणों को अयोध्या में तैयार करवाया गया है. रावण की पोशाक श्रीलंका से बनकर आ रही है. यह रामलीला 14 अलग-अलग भाषाओं में डिजिटल तौर से उपलब्ध होगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी रामलीला में आने के लिए न्योता दिया गया है, लेकिन अभी तक उनके जाने की पुष्टि नहीं है.

बीजेपी सांसद और अंगद की भूमिका निभाने वाले मनोज तिवारी का कहना है कि अयोध्या में इस बार जो यह रामलीला हो रही है. यह अपने आप में एक ऐतिहासिक और सुखद अनुभव होगा. भव्य रामलीला होगी. दुनियाभर के लोग इस रामलीला को लोगों को सोशल मीडिया पर देख सकेंगे. अलग-अलग भाषाओं में भी प्रसारित की जाएगी.

उन्होंने कहा कि रामलीला में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स इसमें किरदार निभाएंगे. उनका कहना है कि हमारी हमेशा से इच्छा रही थी कि भगवान राम की धरती अयोध्या में ऐसी रामलीला हो और इस बार यह रामलीला होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement