scorecardresearch
 

अद्भुत, अलौकिक, मनमोहक... प्राण प्रतिष्ठा के लिए सज गई अवधनगरी, देखिए Ram Mandir की भव्यता की तस्वीरें

राम मंदिर के अंदर और बाहर तरह-तरह के फूलों से सजावट की गई है. इसके अलावा शानदार लाइटिंग के चलते राम मंदिर बहुत ही मनोरम  नजर आ रहा है. मंदिर के मुख्य द्वार को भी अलग-अलग तरह के फूलों से सुसज्जित किया गया है. 

Advertisement
X
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया. (Aajtak Photo)
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया. (Aajtak Photo)

भारत समेत दुनियाभर के राम भक्त 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब उनके रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित किए जाएंगे. उससे पहले राम मंदिर समेत पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है. फूलों की खुशबू में लिपटे और रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी में नहाए राम मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है.

Advertisement

Ayodhya Ram Mandir

राम मंदिर के अंदर और बाहर तरह-तरह के फूलों से सजावट की गई है. इसके अलावा शानदार लाइटिंग के चलते राम मंदिर बहुत ही मनोरम  नजर आ रहा है. मंदिर के मुख्य द्वार को भी अलग-अलग तरह के फूलों से सुसज्जित किया गया है. 

Ayodhya Ram Mandir 3rd

इसके अलावा पूरे श्रीराम जन्मभूमि परिसर को एक अलग रूप दे दिया गया है. परिसर के मुख्य द्वार पर गेंदे के फूलों से वेलकम नोट लिखा गया है, ’प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आए हुए सभी भक्तों का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट स्वागत करता है’.

Ayodhya Ram Mandir 4th

बता दें कि राम मंदिर का निर्माण मशहूर वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा की देखरेख में शास्त्रीय परंपरा के अनुसार नागर शैली में हुआ है. इसकी लंबाई पूर्व से पश्चिम की ओर 380 फीट, जबकि चौड़ा उत्तर से दक्षिण की ओर 250 फीट है. फिलहाल प्रथम तल बनकर तैयार हुआ है.

Advertisement

Ayodhya Ram Mandir

निर्माण पूरा होने के बाद राम मंदिर की नींव से शिखर तक की ऊंचाई 161 फीट होगी. राम मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर देवी.देवताओं के चित्र उकेरे गए हैं. पूरी तरह बनने के बाद मंदिर में कुल तीन मंजिल होंगे. हर मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रखी जाएगी. इसमें कुल 392 स्तंभ और 44 दरवाजे होंगे.

Ayodhya Ram Mandir 6th

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे. पीएम प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिन का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं, जिसके तहत वह यम नियमों का पालन कर रहे हैं. वह जमीन पर सो रहे हैं और आहार में सिर्फ नारियल पानी का सेवन कर रहे हैं. इसके अलावा वह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर विशेष मंत्रों का जाप भी कर रहे हैं.

Ayodhya Ram Mandir 7th

ये मंत्र उन्हें सिद्ध संतों से प्राप्त हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 12 जनवरी से अपने 11 दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत की थी. तबसे वह हर दिन देश के अलग अलग मंदिरों में जा रहे हैं और वहां दर्शन पूजन कर रहे हैं. वह अब तक नासिक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरों में जा चुके हैं. ये सभी मंदिर किसी न किसी प्रकार से भगवान राम से जुड़े हुए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement