scorecardresearch
 

राम मंदिर को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक, अमित शाह-जेपी नड्डा भी होंगे शामिल 

अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बीजेपी ने आज पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है. जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.

Advertisement
X
राम मंदिर को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक
राम मंदिर को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक

अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान हैं. राम मंदिर को लेकर आज बीजेपी ने बड़ी बैठक बुलाई है. जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. 

Advertisement

जेपी नड्डा और अमित शाह के अलावा हर राज्य से पार्टी के दो-दो पदाधिकारी भी  बैठक में शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो बैठक में लोकसभा चुनाव के एजेंडे को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.  

बीते महीने सूत्रों ने आजतक को बताया था कि बीजेपी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट हासिल करने के लिए चुनाव अभियान में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए विस्तृत योजना भी बनाई है. 

अयोध्या में राम मंदिर के लिए मूर्ति का चयन, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी

क्या है बीजेपी की योजना?  

इसको लेकर राम मंदिर आंदोलन और मंदिर निर्माण में पार्टी की भूमिका बताने वाली एक पुस्तिका भी तैयार की जाएगी. साथ ही लोकसभा चुनावों से पहले नए वोटर्स से जुड़ने के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. अपने चुनाव अभियान के दौरान, बीजेपी इस बात पर भी प्रकाश डालेगी कि कैसे विपक्षी दलों ने मंदिर के निर्माण में बाधा डालने का प्रयास किया. 

Advertisement

बीजेपी ने राम मंदिर से जुड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में भाग लेने और समर्थन देने का भी वादा किया है.  

नेपाल की 16 पवित्र नदियों का जल लेकर अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में होगा रामलला का अभिषेक

मंदिर का पहला चरण लगभग तैयार! 

अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर का पहला चरण पूरा होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. पारंपरिक नागर शैली में तैयारी हो रहा राम मंदिर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा. मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची होगी और इसमें कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement