scorecardresearch
 

अयोध्या: राम मंदिर को बनता हुआ भी देख सकेंगे श्रद्धालु, दर्शन प्वाइंट बनाएगा ट्रस्ट

राम मंदिर को बनता हुआ देखने के लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन प्वाइंट बनाएगा. करीब सौ एकड़ के निर्माण स्थल पर दर्शन प्वाइंट ऐसे स्थान पर बनाए जाने की तैयारी है, जिससे वैकल्पिक यानी रामलला के अस्थायी गर्भगृह के रास्ते पर आते-जाते समय श्रद्धालु निर्माणाधीन पूरी साइट को आसानी से देख सकेंगे. 

Advertisement
X
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य (फ़ोटो- @ShriRamTeerth)
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य (फ़ोटो- @ShriRamTeerth)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन प्वाइंट बनाएगा
  • राम मंदिर को बनता हुआ देख सकेंगे श्रद्धालु
  • निर्माणाधीन पूरी साइट को आसानी से देख सकेंगे

अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालु भव्य श्री राम मंदिर को बनता हुआ भी देख सकेंगे. अब तक गोपनीय तरीके से हो रहा निर्माण कार्य सतह पर दिखने लगा है. लिहाजा अब श्रद्धालु मंदिर निर्माण भी देख सकेंगे. 

Advertisement

इसके लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन प्वाइंट बनाएगा. यानी करीब सौ एकड़ के निर्माण स्थल पर दर्शन प्वाइंट ऐसे स्थान पर बनाए जाने की तैयारी है, जिससे वैकल्पिक यानी रामलला के अस्थायी गर्भगृह के रास्ते पर आते-जाते समय श्रद्धालु निर्माणाधीन पूरी साइट को आसानी से देख सकेंगे. 

न्यास के सूत्रों के मुताबिक हालांकि, कोई श्रद्धालु चल रहे निर्माण कार्य स्थल के नजदीक नहीं जा सकेगा, ना ही कोई श्रद्धालु निर्माण की प्रक्रिया से जुड़े लोगों से बातचीत कर सकेगा.

राम मंदिर निर्माण कार्य जारी

इस मंदिर निर्माण दर्शन के लिए तय प्वाइंट से निर्माण कार्य वाली दिशा में लोहे की मजबूत जालियां लगाई जाएंगी. इससे निर्माण कार्य दिखाई तो साफ देगा लेकिन कोई साइट पर आ जा नहीं सकेगा. इन्हीं जालियों के भीतर से भक्त निर्माण कार्य को देख सकेंगे. 

इसके अलावा श्रद्धालु नींव की भराई का कार्य भी देख सकेंगे. फिलहाल कारसेवा का कोई कार्यक्रम तय नहीं है. न्यास के सूत्रों के मुताबिक, अब तक यही माना जा रहा है कि जिन लोगों ने मंदिर निर्माण में सहयोग निधि अर्पित की है यही कार सेवा भी है और भाव सेवा भी.

Advertisement

मंदिर निर्माण को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने के लिए सुचारू व्यवस्था जरूरी है. कारसेवा कार्यक्रम से अव्यवस्था होने की आशंका बलवती हो जाएगी. साथ ही स्थान की सुरक्षा की चुनौती भी बढ़ जाएगी.  

Advertisement
Advertisement