scorecardresearch
 

राम मंदिर के उद्घाटन में भक्तों को मिलेगा तिरुपति का प्रसादम, आंध्र से आएंगे एक लाख लड्डू

22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस समारोह में शामिल होने के लिए सात हजार से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया है. इनमें राजनेता, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, क्रिकेटर्स और उद्योगपति शामिल हैं.

Advertisement
X
राम मंदिर उद्घाटन के लिए लड्डू
राम मंदिर उद्घाटन के लिए लड्डू

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसे लेकर देशभर में उत्साह है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले भक्तों को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाया जाने वाला प्रसिद्ध 'श्रीवारी लड्डू' दिया जाएगा.

Advertisement

वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने घोषणा की है कि वो राम मंदिर उद्घाटन समारोह के दौरान एक लाख 'श्रीवारी लड्डू' प्रसादम बांटेगा.

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्मा रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अयोध्या में रामभक्तों को एक लाख लड्डू बांटे जाएंगे. हर लड्डू 25 ग्राम का होगा.

उन्होंने कहा, प्रतिष्ठा समारोह सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा. टीटीडी का उद्देश्य हिंदू धर्म, संस्कृति और मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना है, इसलिए इस समारोह का हिस्सा बनकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस समारोह में शामिल होने के लिए सात हजार से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया है. इनमें राजनेता, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, क्रिकेटर्स और उद्योगपति शामिल हैं.

Advertisement

मेहमानों को निमंत्रण कार्ड भी भेजे जा रहे हैं. इस समारोह में साधु-संत और कई विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे. मशहूर टीवी सीरियल में 'रामायण' राम और सीता का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी इस समारोह का न्योता भेजा गया है.

पारंपरिक नागर शैली में बना राम मंदिर परिसर 380 फीट लंबा, 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा. मंदिर में तीन फ्लोर होंगे. हर फ्लोर 20 फीट ऊंचा होगा. मंदिर में 392 पिलर और 44 दरवाजे होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement