Ayodhya Ram Mandir Event, Indian Railway Stations To Be Decorated: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पूरी राम नगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. गुरुवार को रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई और इस दौरान हुए अनुष्ठान में करीब चार घंटे का समय लगा. इसके बाद आज से 22 जनवरी तक राम मंदिर में कई अनुष्ठान किए जाएंगे. आज अरणी मंथन से अग्नि प्रकट होगी जिसके बाद अन्य अनुष्ठान होंगे. रामनगरी में होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए अयोध्या को खूबसूरती से सजाया गया है.राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह अयोध्यावासियों में ही नहीं, देशभर के लोगों में नजर आ रहा है.
भगवान राम के स्वागत में भारतीय रेलवे भी कई स्टेशनों को सजा रहा है. भारतीय रेलवे द्वारा लगभग 343 स्टेशनों को सजाया जा रहा है. ये 343 वो स्टेशन हैं- जिनके नाम में राम आता है. बता दें, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा स्टेशन राम नाम के हैं. आंध्र प्रदेश में 55 स्टेशन और तमिलनाडु में 54 स्टेशन, स्टेशन हैं, जिसमें राम नाम आता है. वहीं, बिहार राज्य में तीसरा राज्य है जहां भगवान राम के नाम से सबसे ज्यादा स्टेशन हैं. नीचे देखें कुछ स्टेशनों की लिस्ट जिसमें राम नाम आता है और जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा से पहले सजाया जाएगा.
भारतीय रेलवे, अपने व्यापक नेटवर्क के साथ, एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पुल के रूप में कार्य करता है, और इन स्टेशनों को सजाकर, भारतीय परंपरा से रेलवे खुद का जुड़ाव स्थापित करता है. उस प्रयास में राम मंदिर की यात्रा और वापसी के इच्छुक भक्तों के लिए कई स्थानों से अयोध्या तक आस्था विशेष ट्रेनें भी शुरू होंगी. इन विशेष ट्रेनों में परिचालन स्टॉपेज के अलावा कोई अन्य स्टॉपेज नहीं होगा, जबकि राउंड ट्रिप के लिए टिकट बुक करना होगा, यानी इसके लिए रिटर्न टिकट बुक करना होगा. भारतीय रेलवे जल्द ही पूरे भारत से इन 200 से अधिक ट्रेनों के शुभारंभ के लिए स्पेशल तारीखों की घोषणा करने जा रहा है. अगले 100 दिनों में अयोध्या तक 1,000 ट्रेनें चलाने की योजना है.