scorecardresearch
 

सीतामढ़ी से 1151 पात्र में मिट्टी और जल लेकर अयोध्या जाएंगे साधु-संत, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है, ऐसे में मां जानकी की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम में भी तैयारी पूरी हैं. पुनौरा धाम के महंत ने बताया कि सीतामढ़ी से साधु-संत 1151 पात्र मिट्टी और जल लेकर अयोध्या जाएंगे. इसके अलावा भगवान राम के परिवार के लिए वस्त्र भी पहुंचाए जाएंगे.

Advertisement
X
सीतामढ़ी से अयोध्या आएंगे संत
सीतामढ़ी से अयोध्या आएंगे संत

अयोध्या में राममंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं को न्योता भेजा गया है. रामलला के जलाभिषेक के लिए नेपाल की नदियों का पवित्र जल भी अयोध्या पहुंच गया है. इस बीच मां जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी पुनौरा धाम से मिट्टी और जल के साथ 1151 पात्र के साथ संतों का दल जाएगा. 

Advertisement

पुनौरा धाम के महंत कौशल किशोर दास ने कहा कि मां सीता की जन्मभूमि की मिट्टी और सीता कुंड का जल के अलावा फल, मिथिला का चूरा-दही मखाना और भगवान के राम के परिवार के लिए कपड़े भेजे जाएंगे, जिनमें महाराज दशरथ- उनकी पत्नियों के लिए कपड़े और लव-कुश के लिए भी कपड़े जाएंगे. 

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर होगा राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

इसके अलावा सीतामढ़ी से सीता रसोई के लिए बर्तन जाना भी तय हुआ है. इसके अलावा 101 छोटी गाड़ी, दो ट्रक और एक बाजा के साथ यह यात्रा 13 जनवरी को सुबह 10 बजे नगर भ्रमण होते हुए गोपालगंज के रास्ते अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी.  

13 जनवरी से शुरू होगी यात्रा 

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अभियान समिति के सदस्य भूषण दास ने बताया कि VHP अयोध्या कार्यालय से बात हो गई है. 13 जनवरी को यात्रा आरंभ होगी, जिसमें सीतामढ़ी के सीताराम भक्तों के द्वारा लगभग 500 की संख्या में सियाराम भक्त अयोध्या प्रस्थान करेंगे. अपने पाहुन के यहां घरवास की खुशी में उन्हें संदेश समर्पित करने जा रहे हैं.  

Advertisement

दो घंटे की पूजा, पीएम मोदी का संबोधन... जानिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में क्या-क्या होगा

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर होगा प्रसारण 

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में टाइम्स स्क्वायर पर सीधा प्रसारण होगा. देश के सभी राज्यों में प्रसारण के अलावा, राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसारण विदेशों में विभिन्न भारतीय दूतावासों में भी किया जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी के संबोधन को बीजेपी देशभर के बूथ स्तर पर सीधा प्रसारण करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement