कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के बड़े बड़े शूरमाओं का जमघट लगा है. एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो इसे कहा जा रहा है और बेंगलुरु में 35 हजार स्क्वायर मीटर में फैले येलांका एयर फोर्स स्टेशन में इसे आयोजित किया गया है. कुल 98 देश इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं, और 32 देशों के तो रक्षा मंत्री भी इसमें शामिल होंगे. इसके अलावा कुल 29 देशों के एयर चीफ और 73 CEO भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराएँगे.
पांच दिन तक चलने वाले Aero India 2023 की थीम है - The runway to a billion opportunities, हिंदी में कहें तो सौ करोड़ अवसरों का मार्ग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसकी विधिवत शुरुआत की. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि हम हर सेक्टर में रेवोल्यूशन ला रहे हैं. जो देश दशकों तक सबसे बड़ा डिफेंस का इंपोर्टर था, वो अब दुनिया के 75 देशों को डिफेंस इक्विपमेंट एक्सपोर्ट कर रहा है. तो आज पहले दिन के हाईलाइट्स क्या रहे, इस बार प्रदर्शनी की ख़ास बातें क्या रहने वाली हैं? साथ ही, पिछले कुछ सालों में डिफेन्स और एविएशन सेक्टर में भारत ने क्या उपलब्धियां हासिल की हैं, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली, सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील भी थे. जुडिशरी को लेकर 2012 में दिया गया उनका एक बयान ख़ूब वायरल हो रहा है. अंग्रेजी में दिए उनके बयान का हिंदी तर्जुमा करें तो जेटली साहब ये कह रहे हैं कि रिटायरमेन्ट के पहले दिए गए फैसले रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले जॉब्स की इच्छाओं से प्रभावित होते हैं. अब उनका ये बयान वायरल क्यों हो रहा है, ये भी बता देता हूँ. कल देश के 13 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा हुई है. इनमें से एक नाम एस अब्दुल नज़ीर का भी है, जिन्हें आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए हैं और अयोध्या रामजन्मभूमि मामले पर फैसला सुनाने वाली 5 जजों की बेंच का हिस्सा थे. तो इस बेंच के सभी 5 जज आजकल कहाँ हैं? न्यायपालिका में बड़े बड़े फैसले करने वाले जजों का रिटायरमेंट के तुरंत बाद किसी और संवैधानिक पद पर चले जाना क्या आम बात है? साथ ही नए राज्यपालों के ज़रिये बीजेपी क्या राजनीतिक गोटी सेट कर रही है, सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.
रविवार को अमेरिकी फाइटर जेट ने कनाडा बॉर्डर के पास हूरोन झील के ऊपर एक और फ्लाइंट ऑब्जेक्ट को मार गिराया. ये पिछले 8 दिनों में गिराया गया चौथा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट है. अब इसके मलबे की तलाश की जा रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीमा पर दिखे इस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराने का आदेश दिया था.
अमेरिकी सांसद ने भी ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है. रिपब्लिकन पार्टी की सांसद एलिसा स्लॉटकिन ने ट्वीट कर कहा कि UFO को अमेरिकी वायु सेना और नेशनल गार्ड के पायलट ने मार गिराया है. इस मिशन को अंजाम देने वाले सैनिकों ने शानदार काम किया. हमें अब यह जानने में रुचि है कि जिस चीज को शूट किया गया है, वह क्या थी और उसका उद्देश्य क्या था? तो अमेरिका के आसमान में अचानक से इतनी अनजान चीज़ें क्यों नज़र आ रही हैं और इस घटना का जियोपॉलिटिक्स पर क्या असर पड़ेगा, सुनिए 'दिन भर' की तीसरी ख़बर में.
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कल इंडियन टीम ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शानदर जीत से अपने कैम्पेन की शुरुआत की. इस जीत की खुशी को दोगुना किया विमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन ने. मुंबई में आज ये हो रहा है और इंडिया की वीमेन क्रिकेटर्स ने इसमें बड़ी बड़ी बोलियां इनवाइट की. RCB ने स्मृति मंधाना के लिए 3.4 करोड़ की बोली लगाई, जिसके साथ ही मंधाना सबसे महंगी विमेन्स प्लेयर बन गईं. इनके अलावा मुंबई इंडियन्स ने भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को 1.8 करोड़ में ख़रीदा, दीप्ति शर्मा के लिए यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई. वहीं एश्ले गार्डनर सबसे महंगी विदशी महिला खिलाड़ी के तौर पर बिकीं, गार्डनर को गुजरात जाएंट्स ने 3.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
विमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी, सभी टीमों में कम से कम 15 और मैक्सिमम 18 खिलाड़ी होंगे. ऑक्शन में हर फ्रैंचाइज़ के बटुए में खर्च करने के लिए 12 करोड़ रुपये की लिमिट रखी गई थी. तो आज फ्रैंचाइज़ ने किन खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसा लुटाया, किन खिलाड़ियों ने ऑक्शन में चौंका दिया और कौन सी टीम सबसे बैलेंस्ड बनती दिख रही है, इन सब पर बातचीत, सुनिए 'दिन भर' की आख़िरी ख़बर में.