scorecardresearch
 

Ayushman Bharat Scheme: आज से दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, जानिए क्राइटेरिया और नाम दर्ज कराने का तरीका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में 18 मार्च को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और पांच परिवारों को एबी-पीएमजेएवाई कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वे इस योजना के लाभार्थी बन जाएंगे.

Advertisement
X
Ayushman Bharat Scheme
Ayushman Bharat Scheme

दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) लागू होने जा रही है. 18 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच MoU पर हस्ताक्षर होंगे. इसके साथ ही दिल्ली स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला 35वां राज्य बन जाएगा.

Advertisement

बता दें कि अब पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य रहेगा, जिसने इस योजना को नहीं अपनाया है. खबर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में 18 मार्च को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और पांच परिवारों को एबी-पीएमजेएवाई कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वे इस योजना के लाभार्थी बन जाएंगे. इस योजना की शुरुआत दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रमुख वादों में से एक था.

क्या है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना?

AB-PMJAY भारत की आबादी के आर्थिक रूप से कमज़ोर निचले 40 प्रतिशत हिस्से में शामिल 12.37 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को लाभ पहुंचा रही है. इसके तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलता है. बीते साल 29 अक्टूबर, 2024 को केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना के नियमों में चेंज करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी सीनियर सिटीजंस को भी प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का अतिरिक्त लाभ देने का ऐलान किया था. मतलब पारिवारिक आधार पर प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का कवर उन्हें दिया जाएगा.

Advertisement

क्या है क्राइटेरिया और नाम दर्ज कराने का तरीका?

  • आयुष्मान योजना की ऑफिशिल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर 'Am I Eligible' के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा कोड दर्ज करें, उसके बाद जो ओटीपी आए, उससे लॉगिन कर लें.
  • अपना राज्य और आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर डालकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं. 
  • इसके अलावा आप ऑफलाइन नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत या आशा कार्यकर्ता या अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र से भी सहायता ले सकते हैं. 
  • अगर आप एलिजिबल हैं तो आगे की प्रक्रिया पूरी करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

Ayushman Bharat Yojana के तहत ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://abdm.gov.in/ पर जाएं. 
  • अब पात्र व्यक्ति को अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड को PMJAY कियोस्क पर वेरीफाई करवाना होगा. 
  • इसके बाद फैमिली सर्टिफिकेट पेश करना होगा और पूरी डिटेल भरनी होगी. 
  • अब आप AB-PMJAY आईडी के साथ अपना ई-कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं.
     
Live TV

Advertisement
Advertisement