scorecardresearch
 

Indian Railways: इस ट्रेन की खिड़कियों पर लगाई गईं देश के महापुरुषों की तस्वीरें, जानिए वजह

Indian Railway: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) से लोगों को जोड़ने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखधाम एक्सप्रेस के एक वातानुकूलित डिब्बे की खिड़कियों पर महापुरुषों के चित्र लगाए हैं. जिसमें महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, सरदार वल्लभभाई पटेल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आदि महापुरुषों की तस्वीरें शामिल हैं.

Advertisement
X
chauri chaura Express with posters
chauri chaura Express with posters

North Eastern Railway: पूरा देश आजादी के 75वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित है. ऐसे में अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से रेल यात्रियों के बीच देशभक्ति का जज्बा जगाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे ने एक ट्रेन के एसी डिब्बे की खिड़कियों पर देश के महापुरुषों की तस्वीरें लगाई हैं. ताकि इस ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों के साथ-साथ स्टेशन पर मौजूद लोगों के बीच भी महापुरुषों की वीर गाथाएं पहुंच सकें और लोग देश की आजादी की लड़ाई में शामिल महान सपूतों को याद कर सकें.

आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) से लोगों को जोड़ने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखधाम एक्सप्रेस के एक वातानुकूलित डिब्बे की खिड़कियों पर महापुरुषों के चित्र लगाए हैं.

रेलवे की तरफ से सेकंड क्लास एसी डिब्बे के दोनों तरफ की खिड़कियों पर महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस,चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, सरदार वल्लभभाई पटेल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि महापुरुषों की तस्वीरें लगाई गई हैं.

Advertisement

दरअसल, गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12555/12556 गोरखपुर हिसार- गोरखधाम एक्सप्रेस में ट्रेन नंबर 15003/15004 चौरी-चौरा एक्सप्रेस की एक एसी बोगी अटैच होती है. जो विभिन्न स्टेशनों से होते हुए गुजरती है. ऐसे में चोरी चोरा एक्सप्रेस की एसी बोगी की खिड़कियों पर देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले महापुरुषों की तस्वीरें लगाकर रेलवे ने आजादी के अमृत महोत्सव से आम जनता को जोड़ने की कोशिश की है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे की चौरी चौरा एक्सप्रेस के एक कोच में बाहर की ओर अमर स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों के पोस्टर लगाए हैं. इसका उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी, देश के अमर शहीदों के बारे में तथा उनके बलिदान के बारे में जान और समझ सकें. 

 

Advertisement
Advertisement