आजादी के अमृत महोत्सव अभियान का अगले महीने समापन हो जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ‘मेरी माटी, मेरा देश’ मुहिम चलाएगी. इसमें देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. ये मुहिम पंचायत, तहसील, शहरी निकाय स्तर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, पंचायत स्तर के कार्यक्रम नौ अगस्त से पंद्रह अगस्त 2023 तक चलेंगे. इसमें वीरों को श्रद्धांजलि के साथ ही पंच प्रण शपथ ली जाएगी. ये शपथ पीएम मोदी के पंच प्रणों के अनुसार होगी. इसमें लोग हाथ में मिट्टी लेकर शपथ लेंगे. इसकी सेल्फी भी ली जाएगी.
इस मुहिम के तहत वसुधा वंदन में 75 पौधे रोपे जाएंगे. साथ ही राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा, हर गांव से ली गई मिट्टी कलश में तहसील पर लाई जाएगी. इसके बाद इन कलशों को राजधानी दिल्ली लाया जाएगा. मुख्य समारोह नई दिल्ली में 27-30 अगस्त 2023 तक होगा. इन मिट्टी के कलशों को कर्तव्य पथ पर लाया जाएगा.
फिर देश भर से लाई गई मिट्टी से एक विशिष्ट उद्यान अमृत वाटिका बनाई जाएगी. इस उद्यान में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों का स्मारक बनाया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में भी इसी तरह के कार्यक्रम होंगे.
पीएम मोदी की उपस्थिति में 29 या 30 अगस्त को कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम होगा. लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एक वेबसाइट बनाई गई है.
आजादी का अमृत महोत्सव क्या है?
आजादी का अमृत महोत्सव केंद्र सरकार की एक पहल है. इसे आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए शुरू किया गया है. इस महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च 2021 से हुई थी. तब से आजादी के 75 हफ्ते का काउंटडाउन शुरू हुआ और अब 15 अगस्त 2023 को आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे.