अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले 'आजतक' से बात करते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने काला धन, अयोध्या ज़मीन विवाद, कोरोना संकट, राजनीति जैसे तमाम सवालों पर जवाब दिए. स्वामी रामदेव ने कहा कि बीपी, शुगर और कई अन्य बीमारियों को जड़ से खत्म करने का माद्दा केवल योग में है. उन्होंने चुनौती दी कि उनके द्वारा दिए गए इस तथ्य को कोई भी झुठला नहीं सकता.
काले धन पर रामदेव का बयान
स्वामी रामदेव ने स्विस बैंक में बढ़े काले धन के सवाल पर कहा कि 'धन भी काला बढ़ रहा है, मन भी और काला होता जा रहा है.' उन्होंने कहा कि स्विस बैंक में पैसे जमा करने से काला धन गोरे लोगों के पास चला जाता है. रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने इसे रोकने के लिए उपाय किये हैं लेकिन अभी भी काफी होना बाकी है. अभी भी काले धन के चोर, बेईमान बाज नहीं आ रहे.
काले धन का मुद्दा फिर से उठाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे को मोदी जी पर और वर्तमान सरकार पर छोड़ दिया है. काला मन वाला हिस्सा ठीक करने का काम मैंने ले रखा है. लेकिन जब जरूरत पड़ेगी तो काले धन के मुद्दे पर फिर से आवाज उठायेंगे.
"धन भी काला बढ़ रहा है, मन भी और काला होता जा रहा है," बाबा रामदेव
— AajTak (@aajtak) June 20, 2021
साथ ही, अयोध्या ज़मीन विवाद पर भी @yogrishiramdev ने रखी अपनी बात pic.twitter.com/DvrJMmU1fM
अयोध्या ज़मीन विवाद रामदेव के बोल
इस विवाद पर उन्होंने कहा कि राम हमारे भगवान हैं. मंदिर सिर्फ ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं है, वो हमारी आस्था का केंद्र है. लाखों-करोड़ों की भावनाएं इससे जुड़ी हैं. इसीलिए राम मंदिर से जुड़ी कोई बात आती है तो वह मां को बड़ा आहत करती है. लेकिन मैं ट्रस्टी चंपत राय, गोविंद देव गिरी जी महाराज जैसे लोगों को जानता हूं, वो कोई गलत काम बर्दाश्त कर ही नहीं सकते. रामदेव ने कहा कि इस विवाद पर आरएसएस, वीएचपी, बीजेपी जल्द से सारे तथ्य रख देंगे, लेकिन आरोप लगना ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
राजनीति और कोरोना से जुड़े सवालों पर रामदेव के जवाब
कोरोना के बीच यूपी का चुनाव आने वाला है, क्या उसपर इस महामारी का असर होगा? इस सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना से अपनों को खोने वालों का गम कम नहीं हो सकता. लोग बाकी चीजें तो भूल सकते हैं लेकिन अपनों को खोने का गम मरते दम तक नहीं भूल सकते. इसलिए इसका असर (यूपी चुनाव पर) तो पड़ेगा. उन्होंने कहा कि फिर भी मोदी जी और योगी जी दिन रात काम में जुटे हैं.