scorecardresearch
 

बयान पर खेद जताने के बाद बाबा रामदेव का IMA और फार्मा कंपनियों को खुला खत, दागे 25 सवाल

आईएमए ने वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया था कि रामदेव कह रहे हैं कि एलोपैथी एक स्टूपिड और दिवालिया साइंस है. बाद में बाबा रामदेव ने अपने इस बयान पर खेद जताते हुए कहा था कि ये उनका अपना बयान नहीं था बल्कि एक व्हाट्सएप संदेश था जिसे वह पढ़कर सुना रहे थे.

Advertisement
X
बाबा रामदेव (फाइल फोटो)
बाबा रामदेव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आधुनिक चिकित्सा जगत से बाबा रामदेव के सवाल
  • हाइपरटेंशन का एलोपैथी के पास क्या इलाज है?
  • आयुर्वेद बनाम एलोपैथी में कौन कारगर?

एलोपैथी पर विवादित बयान देकर खेद जताने वाले बाबा रामदेव ने अब फॉर्मा कंपनियों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से 25 सवाल पूछे हैं. बाबा रामदेव ने रोजाना की जिंदगी की सामान्य बीमारियों के उपचार में एलोपैथी यानी आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की प्रासांगिकता पर सवाल उठाया है. 

Advertisement

बाबा रामदेव ने कहा है कि एलोपैथी सर्वशक्तिमान और सर्वगुण संपन्न है तो फिर एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार ही नहीं होने चाहिए. कोरोना का जिक्र करते हुए बाबा रामदेव ने कहा है कि फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना मरीज को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय है तो बताएं? 

रामदेव ने कहा है कि एलोपैथी के पास हाइपरटेंशन और उससे जुड़ी समस्याओं के लिए निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?

उन्होंने कहा कि एलोपैथी पास टाइप-1 टाइप-2 डाइबिटीज के लिए स्थायी निदान क्या है? दवा कंपनियों के पास थायरॉइड, आर्थराइटिस, कोलाइटिस और अस्थमा की समस्या का क्या परमानेंट निदान है. 

बाबा रामदेव ने कहा कि फॉर्मा इंडस्ट्री के पास सिरदर्द, माइग्रेन का दर्द का कोई परमानेंट सॉल्यूशन है. जिससे बार बार सिरदर्द और माइग्रेन न हो? ऐसा कोई इलाज है जिससे एक बार दवा खाने पर सिरदर्द परमानेंट बंद हो जाए. 

Advertisement

बता दें कि आईएमए ने  वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया था कि रामदेव कह रहे हैं कि एलोपैथी एक स्टूपिड और दिवालिया साइंस है. बाद में बाबा रामदेव ने अपने इस बयान पर खेद जताते हुए कहा था कि ये उनका अपना बयान नहीं था बल्कि एक व्हाट्सएप संदेश था जिसे वह पढ़कर सुना रहे थे. 

हालांकि आज बाबा रामदेव ने कहा कि वे मॉडर्न मेडिकल साइंस का सम्मान करते हैं लेकिन एलोपैथी जगत को भी आयुर्वेद का सम्मान करना चाहिए. 
 

 

Advertisement
Advertisement