scorecardresearch
 
Advertisement

बाबा सिद्दीकी हुए सुपुर्द-ए-खाक, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

aajtak.in | 13 अक्टूबर 2024, 11:53 PM IST

मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें से दो गोली उनके पेट में लगी. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हमले के समय वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे.

Baba Siddique Baba Siddique

मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगीं. मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें से दो गोली उनके पेट में लगी. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हमले के समय वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. 

पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन की तलाश जारी है. बाबा सिद्दीकी बांद्रा वेस्ट से तीन बार विधायक रह चुके थे. साथ ही वह महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री भी रहे. वह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके थे. उन्होंने राजनीति की शुरुआत छात्र नेता के रूप में की थी. फिर बीएमसी में कॉरपोरेटर चुने गए. साल 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधानसभा का चुनाव जीता. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था.

10:41 PM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी के जनाजे में शामिल हुआ NCP का पूरा शीर्ष नेतृत्व

Posted by :- deepak mishra

बाबा सिद्दीकी के जनाजे में एनसीपी का पूरा शीर्ष नेतृत्व शामिल हुआ. अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल बड़ा कब्रिस्तान में मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी पहुंचे थे. अभिनेता जावेद जाफरी और जय भानुशाली, मुंबई उत्तर पूर्व के सांसद संजय दीना पाटिल भी बड़ा कब्रिस्तान पहुंचे थे.

Baba Siddique Janaja

 

9:42 PM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

Posted by :- Yogesh

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अभी तक कुल छह आरोपियों के नाम सामने आए हैं. अब तक तीन (धर्मराज कश्यप, गुरमेल सिंह, प्रवीण लोनकर) की गिरफ्तारी हो चुकी है और तीन (जासिन अख्तर, शिवा प्रसाद गौतम, शिबू लोनकर) फरार हैं.

8:56 PM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी के आवास के बाहर नमाज-ए-जनाजा पढ़ी गई

Posted by :- deepak mishra

बांद्रा स्थित बाबा सिद्दीकी के आवास के बाहर नमाज-ए-जनाजा पढ़ी गई. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है, जिसे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई लाइन के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.

8:04 PM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

Posted by :- deepak mishra

बाबा सिद्दीकी का शव उनके बांद्रा स्थित घर से कब्रिस्तान के लिए रवाना हो गया है. उन्हें कुछ देर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Advertisement
5:14 PM (4 महीने पहले)

मोहम्मद जासिन अख्तर 7 जून को पटियाला जेल से बाहर आया था

Posted by :- deepak mishra

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का चौथा आरोपी मोहम्मद जासिन अख्तर इस साल 7 जून को पटियाला जेल से बाहर आया था. पंजाब की पटियाला जेल में ही वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के संपर्क में आया था. मोहम्मद जासिन अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है.

Mohammed Zasheen Akhtar

 

5:03 PM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौथे आरोपी की हुई पहचान

Posted by :- deepak mishra

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों की पहचान हुई. पुलिस ने गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिवा कुमार और मोहम्मद ​जासिन अख्तर नाम के दो आरोपी ​फरार हैं और मुंबई पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए 10 टीमें गठित की हैं. इस बीच मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं खुद को नाबालिग बताने वाले धर्मराज कश्यप की वास्तविक उम्र का पता लगाने के लिए उसका बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट कराया जाएगा. कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है. 

3:56 PM (4 महीने पहले)

बचाव पक्ष ने आरोपियों के 14 दिन की रिमांड का विरोध किया

Posted by :- deepak mishra

बचाव पक्ष के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा, 'बेशक घटना निराशाजनक है लेकिन आरोपियों ने ऐसा किया है या नहीं यह तो तय करना होगा. अभियोजन पक्ष की ओर से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली किसने मारी है. मृतक एक मशहूर राजनीतिक व्यक्ति थे और संभव है कि किसी और ने ऐसा किया होगा और आरोपियों को फंसाया जा रहा है. 14 दिन की हिरासत की मांग उचित नहीं है.' प्रॉसिक्यूशन ने कहा, 'हमने इस केस की गुत्थी सुलझाने के लिए 10 टीमें बनाई हैं और कई आरोपी अभी फरार हैं. अगर कोई और इनकी हिंसा का शिकार हो गया तो दिक्कत होगी. यह एक तस्वीर की तरह है, पहले से योजना बनाई गई, रेकी की गई और वारदात को अंजाम दिया गया.'

3:52 PM (4 महीने पहले)

अभियोजन पक्ष ने कोर्ट से मांगी आरोपियों की 14 दिन की रिमांड

Posted by :- deepak mishra

अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में कहा- बाबा सिद्दीकी वरिष्ठ राजनेता थे, जिनकी हत्या कर दी गई. आरोपी हरियाणा और यूपी के रहने वाले हैं. रेकी करने के लिए यहां रुके थे और आरोपियों ने बंदूक कहां से खरीदी? फायरिंग की ट्रेनिंग कहां से ली? आरोपियों के पास से 28 जिंदा गोलियां मिलीं और न सिर्फ मामले की जांच की जा रही है, बल्कि आगे अपराध को रोकने के लिए भी ध्यान दिया जाना चाहिए. आरोपियों को फंडिंग किसने की, ये सब जांच का विषय है. अगर इस अपराध में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप है, तो उसका पता लगाना होगा. इस अपराध की जांच के लिए हमें 14 दिन की रिमांड चाहिए. 
 

3:49 PM (4 महीने पहले)

बचाव पक्ष आरोपियों के बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट के लिए तैयार

Posted by :- deepak mishra

धर्मराज कश्यप के इस दावे के बाद कि वह नाबालिग है, बाबा सिद्दीकी के वकील ने कोर्ट से कहा, 'स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या बर्थ सर्टिफिकेट भी देखा जा सकता है. अगर आधार बना भी है तो बाकी दस्तावेजों पर गौर किया जा सकता है.' मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों का प्रतिनिधित्व करने वाले सिद्धार्थ अग्रवाल से पूछा कि क्या उनके पास यह दिखाने के लिए कोई अन्य दस्तावेज हैं कि कश्यप नाबालिग है? अग्रवाल ने कहा- जन्म प्रमाण पत्र नहीं है लेकिन वे बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट के लिए तैयार हैं. अभियोजन पक्ष ने दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.

Advertisement
3:45 PM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी के वकील ने की आरोपी का बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट कराने की मांग

Posted by :- deepak mishra

अभियोजन पक्ष ने कहा कि धर्मराज कश्यप 19 साल का है. मजिस्ट्रेट ने पूछा कि आधार कार्ड के अलावा कोई और सबूत है क्या? इस पर भियोजन पक्ष ने कहा- घटना के तुरंत बाद दोनों आरोपियों को पकड़ ​लिया गया और उनके पास मौजूद दस्तावेज जब्त कर लिए गए. लेकिन अगर उन्हें कोई समस्या है तो बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट कराया जा सकता है. हमारा मामला यह है कि आरोपियों ने अपराध किया है. 

3:28 PM (4 महीने पहले)

मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों का आधार कार्ड दिखाने को कहा

Posted by :- deepak mishra

मजिस्ट्रेट ने अभियोजन पक्ष के वकील से दोनों आरोपियों का आधार कार्ड दिखाने को कहा और आरोपियों से पूछा कि क्या उन्हें कोई शिकायत है. आरोपियों ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी पैरवी कर रहे एक वकील ने कहा ​कि कोई शिकायत नहीं है. बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि आरोपी कश्यप नाबालिग है, लेकिन अगर अभियोजन पक्ष के पास दिखाने के लिए कोई सबूत है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. मजिस्ट्रेट ने अभियोजन पक्ष से कहा, '5 मिनट के भीतर दस्तावेज दिखाएं'.

3:27 PM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक आरोपी ने खुद को बताया नाबालिग

Posted by :- deepak mishra

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. इस हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में हरियाणा के 23 वर्षीय गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय धर्मराज राजेश कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीसरा आरोपी शिव कुमार फरार है. पुलिस आरोपियों को नकाब पहनाकर कोर्ट ले आई थी, नाम बोले जाने पर दोनों आरोपियों ने हाथ उठाकर अपनी पहचान कराई. सुनवाई के दौरान धर्मराज कश्यप ने दावा किया कि वह नाबालिग है और उसकी उम्र सिर्फ 17 साल है. बाबा सिद्दीकी की ओर से पेश वकील ने धर्मराज के दावे का खंडन किया और कहा कि दोनों आरोपियों का आधार कार्ड बरामद हुआ है. आधार कार्ड के मुताबिक गुरमेल 23 साल और कश्यप 21 साल का है. 

3:05 PM (4 महीने पहले)

इस चुनाव में इस भ्रष्ट सरकार को बदलना होगाः उद्धव ठाकरे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने बाबा सिद्दीकी को लेकर शिंदे सरकार पर हमला बोला है और महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उद्धव ठाकरे ने शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'मैंने कल रैली में कहा था कि इस चुनाव में इस भ्रष्ट सरकार को बदलना होगा. मुंबई में दो पुलिस कमिश्नर हैं. लेकिन कम से कम मुंबई को सुरक्षित तो रखें. पुलिस का क्या काम? गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि अगर गाड़ी के नीचे कुत्ता आ जाए तो आप मुझसे इस्तीफा मांगेंगे. ऐसे लोग सत्ता के पद पर नहीं हो सकते. विज्ञापन पर खर्च होने वाला पैसा लोगों के लिए खर्च किया जाना चाहिए.' उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग गिरफ्तार हुए हैं क्या वह असली हैं?

2:47 PM (4 महीने पहले)

'होली के आठ दिन बाद घर से निकला था, कम होती थी बात...', शिवा की मां ने बताया

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी धर्मराज कश्यप और शिवा गौतम के परिवारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दोनों आरोपियों की माताओं ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि उन्हें अपने बेटों की गतिविधियों की जानकारी नहीं थी और पुलिस के आने पर ही उन्हें इस बात का पता चला.

शिवा की मां सुमन ने क्या कहा?
आरोपी शिवा गौतम की मां सुमन ने कहा कि शिवा होली के आठ दिन बाद घर से निकला था. हालांकि, फोन पर ज्यादा बात नहीं होती थी. सुमन ने बताया, "वहां पहुंचने के चार दिन बाद एक बार बात हुई थी. शिवा के साथ गए लड़के के मोबाइल से बात हुई थी. जब हमने उससे पूछा तो उसने कहा था कि 'काहे परेशान होती हो, जब बात करनी होगी तब कर लेंगे.' आज सुबह जब एक लड़का सड़क पर बात कर रहा था, तब हमें इसके बारे में पता चला और हम घबरा गए." सुमन ने यह भी बताया कि उनके पति मजदूरी करते हैं, और वे खुद खेतों में गेहूं काटने का काम करती हैं ताकि घर का खर्च चल सके.

Advertisement
2:40 PM (4 महीने पहले)

दो महीने पहले पुणे में कबाड़ का काम करने गया धर्मराज, मां ने बताई ये बातें

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी धर्मराज कश्यप और शिवा गौतम के परिवारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दोनों आरोपियों की माताओं ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि उन्हें अपने बेटों की गतिविधियों की जानकारी नहीं थी और पुलिस के आने पर ही उन्हें इस बात का पता चला.

आरोपी धर्मराज कश्यप की मां कुसुमा ने बताया कि उनका बेटा करीब दो महीने पहले पुणे में कबाड़ का काम करने गया था, लेकिन वह नहीं जानती थीं कि वह वहां क्या कर रहा था. कुसुमा ने कहा, "सुबह जब पुलिस हमारे घर आई, तब हमें इसके बारे में पता चला. वह कभी फोन नहीं करता था, तो हमें कैसे पता होता कि वह क्या कर रहा है. वह अकेला नहीं गया था, बल्कि किसी और के साथ गया था."

2:11 PM (4 महीने पहले)

आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे, फांसी की मांग की जाएगीः सीएम एकनाथ शिंदे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, बाबा सिद्दीकी की हत्या में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक फरार है. इस पर टीमें काम कर रही हैं. उसे कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. पुलिस लगातार जांच में जुटी है. सरकार पूरी तरह इस केस की जड़ में जाएगी. इसके पीछे कोई भी हो, उसे बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे. इसके असली मास्टरमाइंड और जड़ तक पहुंचने में पुलिस जुटी है. इस केस को फास्ट ट्रैक में लेकर जाएंगे और कोर्ट में फांसी की मांग की जाएगी. दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगी. मुंबई पुलिस जांच कर रही है.

2:05 PM (4 महीने पहले)

दो बार अदा की जाएगी बाबा सिद्दीकी की नमाज़-ए-जनाज़ा, परिवार ने बताया

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

परिवार के सदस्यों के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की नमाज़-ए-जनाज़ा दो बार अदा की जाएगी. पहली बार उनके बांद्रा स्थित निवास पर और दूसरी बार मरीन लाइन्स के बड़े कब्रिस्तान में नमाज़-ए-जनाज़ा पढ़ी जाएगी. शव को उनके निवास से कुछ दूरी तक ले जाकर एम्बुलेंस में रखा जाएगा, जिसके बाद उन्हें मरीन लाइन्स के बड़े कब्रिस्तान ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की जाएंगी.

12:41 PM (4 महीने पहले)

बांद्रा स्थित घर पहुंचा बाबा सिद्दीकी का शव, अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बाबा सिद्दीकी का शव उनके बांद्रा (पश्चिम) स्थित मक़बा हाइट्स के घर पहुंच गया है. परिवार और करीबी लोग इस दुखद घड़ी में उनके अंतिम दर्शन के लिए एकत्रित हो रहे हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, और उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं.
 

12:37 PM (4 महीने पहले)

हमारी मुंबई पुलिस कभी इतनी बेबस और कमजोर नहीं दिखीः प्रियंका चतुर्वेदी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई पुलिस की कार्यक्षमता पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद एक शख्स मुंबई में लगातार हत्या की सुपारी दे रहा है और धमकियां जारी कर रहा है. चतुर्वेदी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'हमारी मुंबई पुलिस कभी इतनी बेबस और कमजोर नहीं दिखी. उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार की नाकामी पर निशाना साधा है.'

Advertisement
12:25 PM (4 महीने पहले)

बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है. कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. मामले की पेचीदगियां बढ़ाने वाला उसके गैंग के सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था.

बिश्नोई गैंग का यह भी दावा है कि जो कोई भी सलमान खान और दाऊद के गिरोह की मदद करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. उसका यह बयान पुलिस के सामने नई चुनौतियाँ पेश करता है, क्योंकि गैंग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई उनके "भाई" को नुकसान पहुंचाएगा तो वे अपनी प्रतिक्रिया जरूर देंगे.

लॉरेंस बिश्नोई

12:06 PM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल कर रही जांच

Posted by :- Nuruddin

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच अब मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल कर रही है.

12:01 PM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पांच बड़े अपडेट

Posted by :- Nuruddin
  • फरार आरोपी का नाम शिव कुमार है. वह करीब 5-6 सालों से पुणे में एक स्क्रैप व्यापारी के यहां काम करता था.
  • शिव ने कुछ महीनों पहले धर्मराज को भी पुणे काम के लिए बुलाया था.
  • सुपारी देने वाले व्यक्ति ने शिव और धर्मराज से गुरमैल की मुलाकात कराई थी.
  • गुरमैल पर हत्या का एक मामला भी दर्ज है.
  • दोनों आरोपियों का फिलहाल कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, पुलिस पता लगाने में जुटी है.
     
11:44 AM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी की हत्या को मुंबई पुलिस ने बताया कॉन्ट्रैक्ट किलिंग

Posted by :- Nuruddin

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि यह एक कॉन्ट्रेक्ट किलिंग है. तीनों शूटरों की पहचान हो गई है. दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अब भी फरार है. मुंबई पुलिस अब माइस्टर माइंड को तलाश रही है.

11:38 AM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में यूपी का रहने वाला है शूटर नंबर-3

Posted by :- Nuruddin

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में तीसरे आरोपी की पहचान हो गई है. शिव कुमार नाम का शूटर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. 

Advertisement
11:33 AM (4 महीने पहले)

शाम 7 बजे अदा की जाएगी बाबा सिद्दीकी के जनाजे की नमाज

Posted by :- Nuruddin

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उनके जनाजे की नमाज आज शाम 7 बजे होगी. उन्होंने बताया कि मगरिब की नमाज के बाद मकबा हाइट्स, 15 ए, पाली रोड, पाली नाका, बांद्रा (वेस्ट) में अदा की जाएगी. इसके बाद उन्हें रात 8.30 बजे सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे.
 

 

11:19 AM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरे शूटर की शिनाख्त, पुलिस ने पहचान नही की है उजागर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरे शूटर की शिनाख्त हो गई है, जिसकी पुष्टि मुंबई क्राइम ब्रांच ने की है. मामले की जांच में तेजी लाते हुए क्राइम ब्रांच की 15 टीमें विभिन्न राज्यों में भेजी गई हैं. जानकारी के अनुसार, प्रत्येक शूटर को उनके खर्चों के लिए 50-50 हजार रुपये दिए गए थे, हालांकि, इस पूरे षड्यंत्र के पीछे के हैंडलर की शिनाख्त अभी बाकी है. सूत्रों के मुताबिक, तीनों शूटर मुंबई के कुर्ला इलाके में एक किराए के मकान में पिछले 25 से 30 दिनों से रह रहे थे. तीसरे आरोपी की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है.

11:15 AM (4 महीने पहले)

राजकीय सम्मान के साथ होगी बाबा सिद्दीकी अंतिम विदाई

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने घोषणा की है कि बाबा सिद्दीकी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. बाबा सिद्दीकी के असामयिक निधन पर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. राजकीय सम्मान के तहत उनकी अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी की जाएंगी.

10:51 AM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी मर्डर केसः तीसरे आरोपी की तलाश में महाराष्ट्र के बाहर पांच ठिकानों पर रवाना हुई मुंबई पुलिस

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरे वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें महाराष्ट्र के बाहर पांच स्थानों पर रवाना हो चुकी हैं. इन स्थानों में हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है और सभी संभावित ठिकानों पर तलाशी तेज कर दी गई है. मामले की जांच लगातार जारी है और मुंबई क्राइम ब्रांच इसे लेकर बेहद सक्रिय है.

10:41 AM (4 महीने पहले)

अभिनेता सलमान खान के घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट्स' के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास, गैलेक्सी अपार्टमेंट्स, के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. हाल ही में मुंबई में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और बाबा सिद्दीकी की हत्या जैसी गंभीर घटनाओं के मद्देनज़र यह सुरक्षा कदम उठाया गया है. सलमान खान पहले से ही बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहे हैं, और ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई भी जोखिम उठाने से बचना चाहती हैं.
 

Advertisement
10:20 AM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस, आरोपियों पर BNS की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5) तहत मामला दर्ज

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर 2024 को रात 9:15 से 9:30 बजे के बीच, जब बाबा सिद्दीकी अपने कार्यालय से निकलकर बांद्रा (पश्चिम), मुंबई स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे, तीन व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चलाईं. बाबा सिद्दीकी को तुरंत इलाज के लिए बांद्रा (पश्चिम) के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के संबंध में निरमल नगर पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 589/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है.मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5), साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25, 5 और 27, और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37 और 137 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:

गुरमैल बलजीत सिंह, 23 वर्ष, निवासी हरियाणा
धर्मराज राजेश कश्यप, 19 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश
इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है और सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है.

तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी पहचान अभी सामने नहीं आई है.

10:15 AM (4 महीने पहले)

मुंबई पुलिस ने हरियाणा और यूपी पुलिस से संपर्क किया, पकड़े गए शूटरों की जानकारी मांगी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गए दोनों शूटरों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया है. हरियाणा पुलिस की एसटीएफ टीम गुरमेल बलजीत सिंह के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. जांच में सामने आया है कि गुरमेल बलजीत सिंह हरियाणा के कैथल का निवासी है, और हरियाणा एसटीएफ की एक टीम उसकी पृष्ठभूमि की जांच के लिए उसके घर जा रही है. उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस धर्मराज कश्यप के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है, ताकि उसकी पृष्ठभूमि और पिछले रिकॉर्ड्स का पता लगाया जा सके। मामले की जांच तेजी से जारी है.

9:33 AM (4 महीने पहले)

पिछले 8 घंटे से आरोपियों से हुई हो रही है पूछताछ

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मुंबई पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से मुंबई क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. आरोपियों को इस काम के लिए पहले ही भुगतान किया गया था, और कुछ दिन पहले उन्हें हथियारों की डिलीवरी मिली थी. पिछले 8 घंटे से मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं.

8:25 AM (4 महीने पहले)

राहुल गांधी ने बाबा सिद्दीकी के दुखद निधन पर जताया शोक

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाबा सिद्दीकी के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "बाबा सिद्दीकी जी की दुखद मृत्यु बेहद चौंकाने वाली और दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार के साथ हैं." राहुल गांधी ने इस घटना को महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की विफलता बताते हुए कहा, "यह भयानक घटना राज्य में कानून और व्यवस्था की पूरी तरह से गिरावट को उजागर करती है. सरकार को इस पर जिम्मेदारी लेनी चाहिए, और न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए."

8:17 AM (4 महीने पहले)

शाम 7 बजे होगी बाबा सिद्दीकी के नमाज-ए-जनाजा की रस्म

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बाबा सिद्दीकी के नमाज़-ए-जनाज़ा की रस्म आज, 13 अक्टूबर, रविवार को शाम 7 बजे, मगरीब की नमाज़ के बाद की जाएगी. ये रस्म मक़बा हाइट्स, 15 ए, पाली रोड, पाली नाका, बांद्रा (पश्चिम) में अदा की जाएगी. उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आज रात 8:30 बजे बड़े कब्रिस्तान में की जाएगी. ये कब्रिस्तान मरीन लाइन्स स्टेशन के सामने है.

Advertisement
7:10 AM (4 महीने पहले)

मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान आई सामने

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान गुरमैल बलजीत सिंह, जो हरियाणा का रहने वाला है, और धर्मराज कश्यप, जो उत्तर प्रदेश से है, के रूप में हुई है. सूत्रों के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी पर हमला करने से पहले तीनों आरोपी घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ समय तक उनका इंतजार किया. पुलिस को संदेह है कि आरोपियों को किसी और व्यक्ति से अंदरूनी जानकारी मिल रही थी, जो उन्हें मार्गदर्शन दे रहा था. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हमले से जुड़े सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके.

7:08 AM (4 महीने पहले)

पिछले 25 दिनों से इलाके की रेकी कर रहे थे आरोपी हमलावर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच का दावा है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे. तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट में उस शूटिंग स्पॉट पर पहुंचे थे, जहां गोली चलाई गई थी. 

सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि बाबा सिद्दीकी पर हमला करने से पहले तीनों आरोपियों ने कुछ समय वहीं बिताया और उनका इंतजार किया. पुलिस को शक है कि आरोपियों को किसी और व्यक्ति से भी अंदरूनी जानकारी मिल रही थी, जो उन्हें मार्गदर्शन दे रहा था. मामले की गहन जांच जारी है.

6:51 AM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी जी की हत्या चौंकाने वाली है: आदित्य ठाकरे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, 'बाबा सिद्दीकी जी की हत्या चौंकाने वाली है. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. यह दुखद रूप से महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. प्रशासन, कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.'

6:51 AM (4 महीने पहले)

यह निधन शब्दों से परे सदमा पहुंचाने वाला है: मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन शब्दों से परे सदमा पहुंचाने वाला है. इस दुख की घड़ी में, मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए, और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए. दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. जवाबदेही सर्वोपरि है.'

6:50 AM (4 महीने पहले)

हृदयगति बंद हो चुकी थी, ब्लड प्रेशर भी नहीं थाः लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, 'उन्हें 12 अक्टूबर को रात 9:30 बजे NHRC आपातकालीन चिकित्सा सेवा में लाया गया था, उनकी हालत बहुत खराब थी, उनकी नब्ज नहीं चल रही थी, हृदय गति नहीं चल रही थी, रक्तचाप नहीं था और गोली लगने के घाव भी थे. उनका बहुत खून बह चुका था और तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्हें ISU में ले जाया गया, जहां उन्हें होश में लाने के लिए और प्रयास किए गए...सभी प्रयासों के बावजूद हम उन्हें होश में नहीं ला पाए और 12 अक्टूबर को रात 11:27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया...'

Advertisement
6:49 AM (4 महीने पहले)

इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए: रितेश देशमुख

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

फिल्म एक्टर रीतेश देशमुख ने कहा, बाबा सिद्दीकी जी के दुखद निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उनके और पूरे परिवार के साथ हैं. भगवान उन्हें इस मुश्किल घड़ी से लड़ने की शक्ति दे. इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.

6:48 AM (4 महीने पहले)

एक्टर सलमान खान रात 2.50 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान रात 2.50 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे. सलमान खान और शाहरुख़ खान के बीच सुलह कराने में भी बाबा सिद्दीकी का रोल था.

6:45 AM (4 महीने पहले)

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया शव

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

एनसीपी राजनेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद अब उनका शव पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, शव परिजनों को सौंपा जाएगा. मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई थी. जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगीं. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही वह महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रहे हैं. वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. पहली बार बीएमसी में कॉरपोरेटर चुने गए थे.

Advertisement
Advertisement