चमोली बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग से चमोली के बीच पार्थ दीप में स्लाइडिंग जॉन से पिछली बरसात में आये भारी मलबे को हटाने के लिए इस रूट को 18 दिसंबर से 7 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है, जिसके कारण नंदप्रयाग टू गोपेश्वर नंदप्रयाग टू बद्रीनाथ यात्रियों के लिए बाईपास नंदप्रयाग टू कोठियाल सैण के लिए डायवर्ट किया गया है और सख्त आदेश दिए गए हैं कि स्लाइडिंग जॉन को पूरी तरह से सही किया जाए.
21 दिनों में राजमार्ग दुरुस्त करने का निर्देश
आपको बता दें कि मानसून के दौर में नंदप्रयाग में लैंडस्लाइड जोन के अंतर्गत भारी भूस्खलन हुआ था. जिसमें लगभग आधा किलोमीटर का पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग का एरिया भारी मलबे की चपेट में आ गया था. यहां वन लेन से आवाजाही की जा रही थी. बद्रीनाथ यात्रा काल में हाईवे को बंद करना मुमकिन नहीं था. वहीं, अब जब यात्रा समाप्त हो गयी है तो अब मार्ग को फिर से ठीक करने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने 21 दिनों में दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए हैं.
21 दिनों तक बंद रहेगा हाईवे
चमोली जिले में बद्रीनाथ हाईवे नंदप्रयाग और चमोली के बीच 21 दिन तक बंद रहेगा. यह निर्णय नंदप्रयाग में हाईवे से मलबा हटाने के लिए लिया गया है. एनएचआईडीसीएल ने गुरुवार 18 दिसंबर से 7 जनवरी तक 21 दिनों का समय जिला प्रशासन से मांगा था. जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने नंदप्रयाग स्लाइड जोन से मलबा हटाने के लिए 18 दिसंबर से 07 जनवरी 2025 तक यातायात डायवर्ट करने की अनुमति प्रदान करते हुए नंदप्रयाग- कोठियाल सैण- चमोली मोटर मार्ग से यातायात को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं, अब ट्रैफिक को डायवर्ट करने के साथ ही मार्ग से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
इस दौरान इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था
नंदप्रयाग-सैकोट-कोठिया सैंण से आवाजाही होगी. मार्ग को डायवर्ट कर चमोली - कोठियाल सैण-नंदप्रयाग से संचालित किया जाएगा. नंदप्रयाग स्लाइड जोन से टनो मलबा हटाया जाएगा. यह काम 21 दिनों में पूरा किया जाएगा. जिलाधिकारी ने नंदप्रयाग स्लाइड जोन पर खतरे की जद में आ चुके बिजली हाईटेंशन लाइन के टावर को ठीक कराने को भी कहा है.