Weather update: मौसम में आए बदलाव से देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी (Snowfall) का दौर जारी है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज़ की गई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि ऐसी स्थिति अभी कुछ दिन और रहेगी.
देवभूमि उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. ऊंचे इलाकों में बर्फ तो निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ में 6 फीट से अधिक बर्फ जम गई है. वहीं बद्रीनाथ में अब तक 4 फीट तक बर्फबारी हो चुकी है.
पहाड़ों पर इन दिनों ठंड कोहरे और बर्फ का मिला-जुला अटैक हो रहा है. हिमाचल से कश्मीर और उत्तराखंड तक हर जगह बर्फबारी हो रही है. सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं, लेकिन बर्फबारी के इस लंबे दौर से जनजीवन पर असर पड़ा है. बर्फबारी के कारण रुद्रप्रयाग जनपद के गौंडार, तोषी, त्रियुगीनारायण, चिलौंड, चौमासी सहित 30 से अधिक गांवों में लोगों के खेतीबाड़ी, पशुपालन सहित अन्य कार्य प्रभावित हो चुके हैं.
An avalanche occurred at Mooling on NH 003 (Manali-Leh Highway). We have advised all stakeholders to exercise caution for the coming few days, along with informing Disaster Control Room before travelling via Road: Lahaul-Spiti District Police#HimachalPradesh pic.twitter.com/Xzbvf1fm85
— ANI (@ANI) January 24, 2022
Uttarakhand | Badrinath Temple and nearby areas covered under a blanket of snow as snowfall continues in Chamoli district pic.twitter.com/3Q4VqZvVNz
— ANI (@ANI) January 24, 2022
यमुनोत्री धाम से लगे इलाकों का तापमान माइनस 3 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, गंगोत्री का तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया है. चंबा में भी बर्फबारी ने आम जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. डलहौज़ी में तो बर्फ सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी ने लोगों की रफ्तार थाम दी है. टूरिस्ट स्पॉट पर बिजली की सप्लाई चुनौती बनी हुई है. हालांकि, सैलानी खुश हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, बर्फबारी और बारिश का यह सिलसिला अभी जारी रहेगा.
कश्मीर का हाल -
वहीं सोमवार को कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान गिर गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घाटी के कई इलाकों खासकर दक्षिण कश्मीर में ताजा बर्फबारी हुई है. पहलगाम में करीब पांच इंच जबकि कोकरनाग में करीब दो इंच बर्फबारी हुई है. प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में पांच इंच बर्फबारी हुई है. अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन ने बर्फ हटाने के लिए मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है.
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के 0.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक था. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात शून्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे था. मौसम विभाग के मुताबिक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. जो पिछली रात के शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था.
ये भी पढ़ें -