बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर एक दलित युवक की बारात लेकर पहुंचे बाराती ने गंभीर आरोप लगाया है. कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने ग्राम गढ़ा में कल्लू अहिरवार की बेटी सीता के घर पहुंचकर बारात में अभद्रता की.
कहा कि शराब के नशे में वो कट्टा लहराते हुए आए थे और लोगों के साथ अभद्रता कर रहे थे. इतना ही नहीं महिलाओं से अभद्रता और गाली गलौज की. कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. इसके साथ ही हवाई फायरिंग और शादी रोकने की कोशिश की. इस कारण से हम सभी बाराती दहशत में आ गए और खाना-पीना खाकर वापस अपने गांव लौट गए. गाली-गलौज के कारण इस वीडियो में ऑडियो को म्यूट किया गया है. देखें Video:-
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
अहिरवार परिवार के यहां शादी समारोह में हंगामा करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक शख्स मुंह में सिगरेट लगाए और हाथ में तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा है. साथ ही गालियां दे रहा है और एक व्यक्ति को पकड़कर मारपीट करने की कोशिश कर रहा है.
बजेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना
इतना ही नहीं कह रहा है कि राई नहीं बजेगी. इस गढ़ा गांव में बजेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना. उस समय वहां मौजूद लोगों ने बागेश्वर धाम का गाना बजाने से मना किया तो इस शख्स ने लोगों के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करने के साथ कार्रवाई करने की बात कह रही है. घटना के बाद दहशत में आए दुल्हन पक्ष के लोग मीडिया में आने से बच रहे हैं. साथ ही थाने में शिकायत भी करने नहीं जा रहे हैं.