कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद माहौल गरमा गया है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सिद्दैया रोड (Siddaiah road) पर पुलिस ने हवाई फायरिंग की है. वहीं, 212 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को पूरे कर्नाटक से शिमोगा पहुंचने का आदेश दिया गया है. ये पुलिसकर्मी पहले शिमोगा में काम कर चुके हैं.
26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा के शव को अब पुलिस की सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचाया गया है. फिलहाल इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया है कि आरोपी स्थानीय ही हैं. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी जमकर हो रही है.
कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी नेता सुनील देवधर ने कहा कि मैं बहादुर हिंदू युवक हर्षा की बर्बर हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. ये शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार एक-दूसरे पर निजी हमले तक कर रहे हैं. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के साथ-साथ पूर्व सीएम कुमारस्वामी का भी इसपर बयान आया है.
दूसरी तरफ 26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा के शव को अब पुलिस की सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचाया गया है. बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में इस दौरान वहां मौजूद रहे.
कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पिछले हफ्ते जब हिजाब विवाद शुरू हुआ था तब मैंने पहले ही ऐसा कुछ होने का अंदेशा जताया था. अब एक लड़के की मौत हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी अब खुश हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने राज्य की शांति को भंग कर दिया है.
कुमारस्वामी ने आगे कहा कि ऐसा चुनाव की वजह से आगे दोबारा हो सकता है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कर्नाटक में होगा. ऐसा नॉर्थ इंडिया में होता है. ऐसे माहौल की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. जो कर्नाटक के तटीय इलाके में शुरू हुआ था, वह अब पूरे राज्य में हो रहा है.
यह भी पढ़ें - कर्नाटक: शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से तनाव, सरकार बोली- हिजाब विवाद से कनेक्शन नहीं
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी इस मसले पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा कि शिमोगा में हिंदू कार्यकर्ता हर्षा के मर्डर का मुझे दुख है. जांच जारी है और दोषी लोगों को जल्द पकड़ा जाएगा. पुलिस को इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. कृपया लोग भी शांति बनाए रखें.
भिड़े मंत्री ईश्वरप्पा और डीके शिवकुमार
बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद कर्नाटक सरकार में मंत्री ईश्वरप्पा ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया कि 'तिरंगा हटाकर, भगवा फहराया गया', ऐसी बातें करके शिवकुमार ने धर्म विशेष को भड़काया था. वहीं बदले में डीके शिवकुमार ने ईश्वरप्पा को 'पागल' तक कह दिया है.
डीके शिवकुमार बोले कि ईश्वरप्पा पागल आदमी है, वह बकवास बातें बोलते हैं. उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और बीजेपी को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए. उन्हें देश में कोई माफ नहीं कर सकता.
बीजेपी नेता भी आपस में बंटे
बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत के बाद बीजेपी नेताओं के भी अलग-अलग बयान आ रहे हैं. कोई इसे हिजाब विवाद से जोड़ रहा है, तो कोई इनमें आपस में कनेक्शन से इनकार कर रहा है. बीजेपी विधायक और सीएम के सचिव रेणुकाचार्या ने शिमोगा के मामले को हिजाब से जोड़ा है. वह बोले कि यह हिजाब विवाद की वजह से हुआ है. ऐसा अकसर तब ही होता है जब हिंदू समर्थित बातें की जाती हैं. लोग डरे हुए हैं, मैं इस घटना की निंदा करती हूं.
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी इसपर बात की. वह बोले कि जांच जारी है. सीएम बसवराज बोम्मई और राज्य के गृह मंत्री इसको देख रहे हैं. येदियुरप्पा ने पार्टी विधायक की बात से असहमति जताते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह हिजाब की वजह से हुआ है.
शिमोगा में धारा 144 लगी
शिमोगा में फिलहाल 23 फरवरी तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ-साथ वहां स्कूल और कॉलेजों को आज और कल (22 फरवरी) के लिए बंद कर दिया गया है. शिमोगा में आज हत्या के विरोध में आगजनी और पत्थरबाजी भी हुई थी. फिलहाल हालात कंट्रोल में बताए जा रहे हैं.
बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि हत्या में 3-4 लोग शामिल हो सकते हैं. हत्या के बाद हिंसा के कुछ मामले भी सामने आए हैं. कुछ जगह पत्थरबाजी, आगजनी हुई है. यह हिंसा किसने की? इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. राज्य के गृह मंत्री ने बजरंग दल कार्यकर्ता के परिवारवालों से भी मुलाकात की है.