scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का बांग्लादेश दूतावास पर प्रदर्शन

पुलिस जब इन कार्यकर्ताओं का घेराव कर रही थी तो इन लोगों ने सड़क पर बैठकर ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर नारे लगाए.

Advertisement
X
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने पाया प्रदर्शन पर काबू
  • बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूंका शेख हसीना का पुतला
  • लगाया बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार का आरोप

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को बंजरग दल के कार्यकर्ताओं बांग्लादेशी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला भी जलाया. बजरंग दल का कहना है कि बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और ममता सरकार चुप है.

Advertisement

कोलकाता में बांग्लादेश के दूतावास के पास बंगाल के 23 जिलों से बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित होना शुरू हुए. इस दौरान पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी देख अचानक अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन की जगह बदल दी और दूतावास की तरफ बढ़ने लगे.

हालांकि बंगाल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इन लोगों को दूतावास के करीब पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब इन कार्यकर्ताओं को रोक रही थी तो इन लोगों ने सड़क पर बैठकर ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर नारे लगाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग कर इन लोगों को हटाया.

देखें- आजतक LIVE TV

बजरंग शिविर के नेता शौविक मुखर्जी ने कहा कि फ्रांस की घटना को लेकर बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर हम बांग्लादेशी दूतावास पर अपना विरोध शांतिपूर्वक दर्ज कराना चाहते थे लेकिन ममता सरकार ने यह भी नहीं करने दिया. बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बंगाल के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम रहा.

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement