हनुमान जयंती के अवसर देश के कई हिस्सों में श्रद्धालुओं ने मंगलवार को शोभायात्रा निकाली और सुंदरकांड का पाठ किया. दिल्ली के जहांगीर पुरी में भी बजरंग दल के समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस थाने के सामने ही जाकर बैठ गए.
पुलिस स्टेशन के सामने बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ता
दिल्ली के जहांगीर पुरी में बजरंग दल के समर्थकों ने मंगलवार को हनुमान जयंती के मौके पर पैदल मार्च किया. हालांकि जब पुलिस ने समर्थकों को रोका तो बजरंग दल के समर्थक जहांगीर पुरी पुलिस स्टेशन के सामने बैठ गए और जय श्री राम के नारे लगाते नजर आए.
पुलिस स्टेशन के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
हालांकि कुछ देर बाद समर्थकों को हटा दिया गया. जहांगीर पुरी पुलिस स्टेशन के बाहर भारी पुलिस बल और फोर्स तैनात है. सड़क पर वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से चल रहा है और सभी दुकानें भी खुली हुई हैं. वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन के सामने सड़क पर बैठे जय श्रीराम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
23 अप्रैल, मंगलवार को देशभर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इसी के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग के आसपास के इलाकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी थी.