scorecardresearch
 

महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि पर एक्शन, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिछले दिनों खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास ने एक विवादित बयान दिया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. हालांकि केस दर्ज होने के बाद उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी

Advertisement
X
बजरंग मुनि दास (फाइल फोटो)
बजरंग मुनि दास (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 अप्रैल को वायरल हुआ था वीडियो
  • सीतापुर में सीओ कर रहे थे मामले की जांच
  • लखनऊ की पुलिस ने महंत को किया अरेस्ट

यूपी में नव संवत्सर के मौके पर महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इससे पहले महंत की गिरफ्तारी को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया था. खबर आ रही है कि जल्द ही महंत को न्यायालय में पेश किया जा सकता है. 354 ए 509 मु अपराध संख्या 142 / 22 के तहत महंत बजरंग दास को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

सीतापुर में दिया था विवादित बयान

खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास ने विवादित बयान दिया था. वीडियो वायरल में वह भीड़ के सामने एक समुदाय की महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर रेप करने की बात कर रहा था. इस वीडियो को किसी शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया गया था. इसके बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया था. इसके बाद पुलिस ने महंत पर केस दर्ज कर लिया था.

केस दर्ज होते ही मांगी थी माफी

विवादित बयान देने पर केस दर्ज होते ही महंत बजरंग मुनि ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी. महंत ने माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया है. उसने कहा था कि अगर मेरी किसी भी बात से उनको ठेस पहुंचा हो तो मैं सभी माताओं बहनों से क्षमा मांगता हूं. मैं सभी नारी जाति का सम्मान करता हूं.

Advertisement

सीओ को सौंपी गई थी जांच

वीडियो वायरल होने के बाद सीतापुर पुलिस की ओर से कहा गया था कि इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी नगर को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि थाना खैराबाद पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार समुचित धाराओं में शिकायत दर्ज की गई है. उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

पहले भी चर्चा में रहे हैं महंत

महंत बजरंग मुनि दास काफी चर्चा में है. वीडियो वायरल होने से पहले बजरंग मुनि दास संगत की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भी काफी चर्चा में रहा था. उसके यहां स्थानीय नेताओं का काफी जमावड़ा लगता है.

 

Advertisement
Advertisement