ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में जहां 280 लोग हादसे का शिकार हो गए और 900 लोग घायल हो गए. वहीं ट्रेन में चिक्कमगलुरु से 110 लोगों का एक समूह भी सवार हुआ था, ये सभी सुरक्षित हैं. ये सभी लोग हावड़ा के रास्ते झारखंड में सम्मेद शिखरजी यात्रा पर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई.
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम तीन ट्रेनों के बीच भीषण हादसा हो गया. हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक घायल हो गए. यह घटना तब हुई, जब चेन्नई की ओर जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके बाद यह ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई. वहीं तीसरे ट्रैक पर सामने से आ रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से जा टकराई.
रेलवे ने घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू की
रेलवे अधिकारियों ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है. इसका नेतृत्व रेलवे सुरक्षा आयुक्त दक्षिण पूर्वी सर्कल कर रहे हैं. भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि एसई सर्कल के सीआरएस एएम चौधरी दुर्घटना की जांच करेंगे. प्रवक्ता ने यह भी कहा कि रूट पर कवच सुरक्षा उपलब्ध नहीं थी.
बंगाल की सीएम बोलीं- यह राजनीति का समय नहीं है
इस हादसे के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बालासोर पहुंचीं और हादसे का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है. हरसंभव लोगों की मदद की जाएगी. ममता बनर्जी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित किया.
ममता बनर्जी ने दी पांच-पांच लाख की मदद
ममता बनर्जी ने कहा कि 'यह राजनीति करने का समय नहीं है. मैं यहां रेल मंत्री और भाजपा सांसदों के साथ खड़ी हूं. हम राज्य सरकार की ओर से पीड़ितों को 5 लाख की मदद देंगे. हमने दो बसों के साथ बंगाल से 40 डॉक्टर भी भेजे हैं. मामले की गहनता से जांच किए जाने की जरूरत है. यह पता लगाने की जरूरत है कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और कैसे हुई.'
यह भी पढ़ेंः रेलवे का वो 'कवच' जो रोक सकता था ओडिशा ट्रेन हादसा? आखिर कैसे करता है काम
उन्होंने कहा कि 'रेलवे डिपार्टमेंट मेरे बच्चे की तरह है. मैं रेलवे परिवार की सदस्य हूं. मैं अपने सुझाव देने के लिए तैयार हूं. अगर गंभीर मरीजों का इलाज यहां नहीं हो सकता है तो मैं उन्हें कोलकाता ले जाने के लिए भी तैयार हूं.'
पीएम मोदी ओडिशा रवाना
घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी भी ओडिशा रवाना हुए हैं. वह बालापुर ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करेंगे. स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों के साथ बालासोर हादसे की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.