लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी बंबीहा गैंग ने दिल्ली में एक कारोबारी के घर पर फायरिंग की है. कारोबारी के घर पर 6 से 7 राउंड फायरिंग की है.
यह मामला दिल्ली के रानी बाग इलाके का बताया जा रहा है. शूटर्स एक पर्ची छोड़कर फरार हो गए हैं. कहा जा रहा है कि बंबीहा गैंग के दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने घर के बाहर करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से एक पर्ची मिली है.
लॉरेंस गैंग और बंबीहा गैंग की दुश्मनी की कहानी
लॉरेंस और बंबीहा गैंग में बदले की कहानी लवी दयौड़ा की हत्या से शुरू हुई थी. लवी दयौड़ा, बंबीहा गैंग का आदमी था, जिसकी हत्या लॉरेंस गैंग के शूटर संपत नेहरा ने कर दी थी. बाद में लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर अंकित भादू का एनकाउंटर हो गया.
लॉरेंस को शक था कि अंकित भादू की मुखबिरी बंबीहा गैंग के मनप्रीत मन्ना ने की थी. इसके बाद 12 दिसंबर 2019 को मालोट के एक मॉल के बाद मन्ना की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई.
मन्ना की हत्या का बदला लेने के लिए बबीहा गैंग को अर्मीनिया से चला रहे लक्की पटियाला ने 10 अक्टूबर 2020 को गुरलाल बराड़ की हत्या करवा दी. गुरलाल बराड़ रिश्ते में कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ का भाई लगता था.
इसके बाद गोल्डी बराड़ ने 22 अक्टूबर 2020 को बंबीहा ग्रुप का साथी होने के शक में रणजीत सिंह राणा की हत्या करवा दी. उसके बाद लॉरेंस गैंग ने कांग्रेस प्रधान गुरलाल पहलवान की हत्या करवा दी.
बाद में लक्की पटियाला ने 2021 में पहले लॉरेंस के करीबी माने जाने वाले विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या करवाई और फिर मार्च 2022 में जालंधर में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या करवा दी. मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए ही लॉरेंस गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी.