scorecardresearch
 

संसद की विजिटर गैलरी में प्रवेश पर रोक, सुरक्षा में सेंध लगने के बाद स्पीकर ने लिया फैसला

लोकसभा की विजिटर गैलरी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सुरक्षा में सेंध की घटना के बाद स्पीकर ओम बिरला ने बड़ा फैसला लिया है. इससे पहले दोपहर में संसदीय कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए. ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी.

Advertisement
X
लोकसभा में दोनों युवक ने स्प्रे छिड़क दिया.
लोकसभा में दोनों युवक ने स्प्रे छिड़क दिया.

लोकसभा की विजिटर गैलरी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सुरक्षा में सेंध की घटना के बाद स्पीकर ओम बिरला ने बड़ा फैसला लिया है. इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करने का फैसला लिया गया.

Advertisement

बता दें कि लोकसभा में बुधवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया, जब संसदीय कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए. ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी. इस दौरान संसद में अफरा-तफरी मच गई. सांसद यहां-वहां भागने लगे. हालांकि कुछ सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया.

'दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया'

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दोनों गैस कनस्तर ले जा रहे थे. एक संसद सदस्य ने बताया कि दो व्यक्ति कहीं से बाहर आए और हवा में पीला धुआं छिड़क दिया. दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और एक पुलिस स्टेशन में रखा गया है. उनकी पहचान मैसूर के सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में की गई है.

Advertisement

'संसद के बाहर भी हंगामा-प्रदर्शन'

वहीं, संसद के बाहर भी आज हंगामा प्रदर्शन देखने को मिला. बाहर दो प्रदर्शनकारियों में एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया गया है. ये पीले रंग का धुआं छोड़ने वाले डिब्बे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी पहचान नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है. लोकसभा में बुधवार को सुरक्षा उल्लंघन 2001 के संसद हमले की बरसी पर हुआ है. तब सशस्त्र आतंकवादियों ने संसद भवन पर हमला किया था.

सुरक्षा उल्लंघन के बाद लोकसभा को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया और सांसदों को बाहर निकाल दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement