scorecardresearch
 

Ban On PFI: PFI बैन पर बोले लालू यादव- RSS पर भी लगे प्रतिबंध, ये हिंदू मुस्लिम करके देश को तोड़ रहे

केंद्र सरकार ने PFI और उसके 8 सहयोगी संगठनों को 5 साल के लिए बैन कर दिया. सरकार ने ये कदम PFI के ठिकानों पर एनआईए समेत तमाम जांच एजेंसियों की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद उठाया गया. पीएफआई के ठिकानों पर 22 सितंबर और 27 सितंबर को छापेमारी की गई थी. इस दौरान करीब 350 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
X
लालू यादव बोले- पीएफआई की तरह आरएसएस पर लगे प्रतिबंध
लालू यादव बोले- पीएफआई की तरह आरएसएस पर लगे प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को बैन कर दिया है. इतना ही पीएफआई के साथ उसके 8 सहयोगी सगठनों पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. इस एक्शन पर लालू प्रसाद यादव ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पीएफआई की तरह आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये हिंदू मुस्लिम करके देश को तोड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के भी कई नेताओं ने संघ पर बैन लगाने की मांग की. तो सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने पीएफआई पर बैन को गलत बताया. हालांकि, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत किया है.

Advertisement

PFI से भी बदतर है RSS - लालू यादव 

लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि PFI की तरह जितने भी नफरत और द्वेष फैलाने वाले संगठन हैं सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जिसमें RSS भी शामिल है. सबसे पहले RSS को बैन करिए, ये उससे भी बदतर संगठन है. आरएसएस पर दो बार पहले भी बैन लग चुका है. सनद रहे, सबसे पहले RSS पर प्रतिबंध लौह पुरुष सरदार पटेल ने लगाया था. 

पीएफआई पर बैन गलत- सपा सांसद

सम्भल से सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने कहा कि पीएफआई पर बैन गलत है, वह एक राजनीतिक पार्टी है. देश के अंदर जम्हूरियत है, लोकतंत्र है, ऐसी पॉलिटिकल पार्टियां बहुत सी हैं. मेरी राय में ये कदम ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएफआई में जो गिरफ्तारियां हुई हैं, वो भी गलत हैं. उन्होंने कहा, जिस तरह से बीजेपी काम कर रही है. 2024 में जनता उन्हें सबक सिखाएगी.  

Advertisement

दो राउंड के छापे, 350 से ज्यादा गिरफ्तार, जानिए PFI पर बैन की पूरी क्रोनोलॉजी
 
हम RSS पर बैन की मांग करते हैं- कांग्रेस सांसद

केरल से कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, हम भी RSS पर बैन की मांग करते हैं. पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना कोई उपाय नहीं है. आरएसएस भी हर जगह सांप्रदायिकता फैला रहा है. उधर, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि जनता को सुरक्षा चाहिए. अगर इतने दिन से ये हो रहा था तो आप क्या कर रहे थे? ये साल भर में तो पैदा नहीं हुई. क्या सबूत अभी मिले हैं? अगर ये आतंकवादी संस्थाओं से पहले से जुड़ी थी तो आप इतने साल क्या कर रहे थे. 

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, जो कोई भी समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करता है, अगर उस पर कार्रवाई की जाती है. हमारे पास कोई मुद्दा नहीं है. RSS ने भी समाज में अशांति फैलाने की कोशिश की. इनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. 

PFI ही नहीं SIMI से लेकर SFJ तक... देश में ये 42 संगठन हैं बैन, देखें पूरी लिस्ट
 
कांग्रेस सांप्रदायिकता के खिलाफ- जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से सभी प्रकार के सांप्रदायिकता की खिलाफ रही है, हम बहुसंख्यकवाद या अल्पसंख्यकवाद के आधार पर धार्मिक उन्माद में फर्क नहीं करते. कांग्रेस की नीति हमेशा से बिना किसी डर के, बिना किसी समझौते के सांप्रदायिकता से लड़ने की रही है. हम हर उस विचारधारा और संस्था के खिलाफ हैं जो हमारे समाज का धार्मिक ध्रुवीकरण करने के लिए पूर्वाग्रह, नफरत, कट्टरता और हिंसा का सहारा लेती है. हम भारत के बहुलतावाद को संरक्षित और संवर्धित करने की लड़ाई प्राथमिकता से लड़ रहे हैं और राष्ट्रवादी उत्सव में भारत के सेक्युलर और सामूहिकता के तानेबाने को आगे ले जा रहे हैं. 

Advertisement

राहुल गांधी की यात्रा से डरकर लगाया बैन- अधीर रंजन

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा में उमड़ रही भीड़ और मिल रहे जनसमर्थन से डरकर केंद्र सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया है. अधीर रंजन के मुताबिक, जब राहुल गांधी केरल में यात्रा कर रहे थे तो उसी वक्त पीएफआई पर स्ट्राइक शुरू की गई और अब वो जब कर्नाटक में घुसने वाले हैं और कर्नाटक के लोग उनकी राह देख रहे हैं तो पीएफआई को बैन किया गया और यह सुनियोजित गेम प्लान के तहत किया जा रहा है ताकि कांग्रेस और PFI को लिंक किया जा सके. दोनों को जोड़कर कांग्रेस को बदनाम किया जा सके. 

अधीर रंजन ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने के बाद RSS को प्रतिबंधित किया गया था. इसी आरएसएस और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को कभी ट्रेन विस्फोट मामले में कभी मस्जिद में विस्फोट में गिरफ्तार किया गया . तब आरएसएस को क्यूं प्रतिबंधित नहीं किया गया. ऐसे में जो अब नीति की बात कर रहे हैं उन्हें अपने अतीत में झांकने की ज़रूरत है. वैसे पी एफ आई को लेकर हमें कोई सिरदर्द नहीं है. 

कानून के मुताबिक कार्रवाई हो- आप सांसद

Advertisement

पीएफआई बैन पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, देश में कोई भी संस्था जो गैर कानूनी काम करती है, नफरत फैलाने का काम करती है, उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई होनी ही चाहिए. जांच एजेंसियों ने जो साक्ष्य जुटाए हैं वे सामने रखेंगे.
 
बैन हल नहीं- येचुरी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम) के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि हमें लगता है कि पीएफआई की चरमपंथी गतिविधियां खत्म होनी चाहिए, केरल में पीएफआई और आरएसएस के कार्यकर्तांओं की हत्याओं और जवाबी हत्याओं के कारण हिंसा होती है. दोनों पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा, बैन हल नहीं है. उन्होंने कहा कि गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर तीन बार बैन लगा, लेकिन क्या इससे कुछ रुका. 

सरकार का कदम अच्छा- मौलाना रजवी

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी, बरेली ने कहा कि सरकार ने कट्टरपंथी संगठन PFI पर प्रतिबंध लगाकर अच्छा कदम उठाया है. भारत की सरजमीं कट्टरपंथी विचारधारा की सरजमीं नहीं है और न यहां ऐसी कट्टरपंथी विचारधारा पनप सकती जिससे मुल्क की एकता-अखंडता को खतरा हो. 

IS से कनेक्शन, कट्टरवाद को बढ़ावा और टेरर फंडिग... सरकार ने गिनाईं PFI पर बैन की वजहें

 बीजेपी नेताओं ने बताया अच्छा कदम

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि NIA के द्वारा जांच की जा रही थी, उसी के अनुरूप ये कार्रवाई की गई है. आने वाले समय में भी जैसे सूचनाएं मिलेंगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश के हित में जो उचित है वही किया गया है. देश की सुरक्षा का मामला है. देश में सभी लोगों की मांग है कि अराजक तत्व कोई भी हो उनसे देश को बचाया जाए. जो भी कार्रवाई की गई है वो जनहित में की गई है. वो स्वागत योग्य है. 

Advertisement

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश के बाहर बैठे दुश्मनों से देश के अंदर बैठे दुश्मन ज्यादा खतरनाक हैं. PM मोदी ने PFI पर प्रतिबंध लगाकर देश को सुरक्षित रखने का काम किया है. PM द्वारा जो देश का शुद्धीकरण अभियान चलाया जा रहा है, हर भारतवासी उनके साथ है. 

ये देशभक्तों का देश- एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि PFI के लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, उनको इस देश में ऐसे नारे लगाने का अधिकार नहीं है. केंद्र सरकार ने ये अच्छा फैसला किया है. ये देश भक्तों का देश है और यहां देशद्रोही बयान कोई किसी पर नहीं कर सकता. 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, मैं भारत सरकार द्वारा PFI पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत करता हूं. सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ है कि भारत के खिलाफ विभाजनकारी या विघटनकारी डिजाइन से सख्ती से निपटा जाएगा. 

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, PFI की असामाजिक गैरकानूनी गतिविधियां लगातार जारी थी. विभिन्न जांच एजेंसियां जांच कर रही थी. जो तथ्य प्रकाश में आए हैं उन्हें देखते हुए गृह मंत्रालय ने जो निर्णय लिया है उसकी पूरे देश ने सराहना की है. 

Advertisement

RSS पर उंगली उठाना संविधान का अपमान- इंद्रेश कुमार

संघ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि जब से पीएफआई बना है तब से भारत सरकार के पास, चाहें यूपीए सरकार हो यह जानकारी थी कि यह हिंसक संस्था है. जो संविधान को नहीं मानते. ये पाकिस्तान परस्त लोग हैं. विदेशी साजिश के समर्थक हैं और हिंदुस्तान जिंदाबाद की जगह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. आज भारत सरकार ने पीएफआई पर बैन लगा कर समय के अनुकूल प्रभावी कदम उठाया है और उनके इस कदम का अभिनंदन करते हैं. 


 

Advertisement
Advertisement