
बंगाल सरकार ने हर साल की तरह इस साल भी मशहूर हस्तियों को बंग भूषण और बंग विभूषण और महानायक सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित किया है. ये अवॉर्ड उन लोगों को दिए जाते हैं जो अपनी फील्ड में आला दर्जे का काम करते हैं, जिन्होंने बेहतरीन योगदान दिया होता है. सिंगर कुमार सानू से लेकर अभिनेता से राजनेता बनीं रितुपर्णा सेनगुप्ता जैसे नाम शामिल हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद नेताजी इंदूर स्टेडियम में ये अवॉर्ड दिए थे.
बंग विभूषण पुरस्कार 2022
1प्रोफेसर अविजीत विनायक बनर्जी
2. प्रोफेसर बिकश सिन्हा
3. पंडित अनिंदो चैटर्जी
4. जस्टिस ज्योतिरमॉय भट्टाचार्य
5. राधे श्याम गोयंका
6. हरबवर्धन नेवतिया
7. बासुदेव बंद्योपाध्याय
8. कुमार सानू
9. अभिजीत भट्टाचार्य
10. पंडित डेबज्योति बासु
11. अब्दुल बशर
12. देवशंकर हलदर
13. अशोक दासगुप्ता
14. मोहनबगान एथलेटिक क्लब
15. ईस्ट बंगाल क्लब
16. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब
17. प्रोफेसर कौशिक बासु


बंगभूषण पुरस्कार 2022
1. रुद्र चैटर्जी
2. मोनिमोय बनर्जी
3. योगीराज रॉय
4. मनोरंजन व्यापारी
5. प्रोफेसर महेंद्रनाथ रॉय
6. श्रीजतो बंद्योपाध्याय
7. भारत चेत्री
8. रबिलाल टुडू
9. जीत गांगुली
10. श्रीजीत मुखर्जी
11.दीपक अधिकारी
12. रितुपर्णा सेनगुप्ता
13. इंद्रानी हलदर
14. देबशीश भट्टाचार्य
15. जयंत घोषाल
16. कौशिकी चक्रवर्ती
17. ऋद्धिमान साहा
18. ईमान चक्रवर्ती
19. जून मालिया
20.लीना गांगुली
जानकारी के लिए बता दें कि बंग विभूषण सम्मान की शुरुआत ममता बनर्जी ने साल 2011 में की थी. बंग भूषण के साथ-साथ बंग विभूषण की भी काफी अहमियत मानी जाती है.
Rittick Mondal की रिपोर्ट