scorecardresearch
 

बेंगलुरुः कुत्ते के भौंकने से भड़का शख्स, गोलियां बरसाकर ले ली जान

बेंगलुरु के मेडागोंडानहल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी एयरगन से एक कुत्ते की हत्या कर दी. इसकी वजह सिर्फ ये थी कि कुत्ता उस व्यक्ति पर भौंक रहा था. फायरिंग के बाद कुत्ता वहां से भाग गया. लेकिन कृष्णप्पा ने उसका पीछा किया और एक खेत में उस पर दोबारा फायरिंग कर दी. इस दौरान आरोपी ने कुत्ते पर कई राउंड फायर किए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में हाल ही में कुत्तों के हमले की कई खबरें सामने आई हैं. इसमें पालतू डॉग से लेकर स्ट्रीट डॉग्स भी शामिल हैं. इसके बाद लोगों का रवैया डॉग्स को लेकर थोड़ा बदलता जा रहा है. लोग अपनी सेफ्टी के कई उपाय कर रहे हैं. वहीं बेंगलुरू में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां डोड्डाबल्लापुरा के मेडागोंडानहल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी एयरगन से एक कुत्ते की हत्या कर दी. घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. आरोपी की पहचान कृष्णप्पा (45) के रूप में हुई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कृष्णप्पा ने कुत्ते को सिर्फ इसलिए गोली मारी, क्योंकि वह उसके भौंकने से नाराज था. पुलिस के अनुसार कृष्णप्पा ने कुत्ते को कई बार गोली मारी, क्योंकि वह कथित तौर पर उस पर भौंक रहा था. हालांकि शुरुआती फायरिंग के बाद कुत्ता वहां से भाग गया. लेकिन कृष्णप्पा ने उसका पीछा किया और एक खेत में उस पर दोबारा फायरिंग कर दी. इस दौरान आरोपी ने कुत्ते पर कई राउंड फायर किए. 

एजेंसी के मुताबिक डॉग की देखभाल करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति हरीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लिहाजा आऱोपी के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और IPC की धारा 429 (मवेशियों को मारना या अपंग करना, आदि) के तहत FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि आऱोपी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वहीं हाल ही में केरल के कासरगोड का एक मामला सामने आया था, जिसमें एक पिता एयर गन लेकर अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए निकले थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जो शख्स आवारा कुत्तों के डर से हाथों में एयर गन लेकर बच्चों को स्कूल पहुंचाने निकले थे, उनका नाम समीर है. राज्य भर में आवारा कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं के बीच अब समीर का यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement