बैंगलोर से एक महिला के साथ छेड़खानी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे. जहां राजस्थान की रहने वाली महिला हर दिन की तरह सुबह 5 बजे टहलने के लिए जा रही थी और अपने दोस्तों का इंतज़ार कर रही थी. तभी एक आदमी पीछे से उसके पास आया गया. इसके बाद उसने उसे गले लगाया और जबरन चूमा और फिर भाग गया. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही कोनानाकुंटे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: छेड़खानी करना मनचले को पड़ा भारी, भीड़ ने पकड़कर बीच सड़क लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ, लोकेश जगलासर ने बताया कि महिला के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इसको लेकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर कोनानाकुंटे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी का अभी पता नहीं चल पाया है.
इन धाराओं में दर्ज किया गया है मामला
आरोपी के खिलाफ बीएनएस 76, 78, 79 (छेड़छाड़, पीछा करना और कपड़े उतारना, यौन उत्पीड़न) के आधार पर मामले दर्ज कर लिए गए हैं. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके, इसको लेकर पुलिस की तरप से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डीसीपी साउथ, लोकश जगलासर ने कहा कि इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है. हमारे लिए महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की छेड़खानी की घटनाओं को रोका जा सके इसको लेकर जिन इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है, वहां गश्त करवाई जाएगी.