scorecardresearch
 

बेंगलुरु में तीन युवतियों की प्राइवेट रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में गई जान

सबसे पहले निशिता स्विमिंग पूल में उतरी थी, हालांकि वह तैरना नहीं जानती थी, इसके बाद भी पूल में उतरी. जब उसकी दोस्त पार्वती ने देखा कि निशिता पूल में कंफर्ट फील नहीं कर रही है और वह काफी घबराई हुई है तो पार्वती ने भी पूल में छलांग लगा दी, और उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन वह भी पूल के बाहर नहीं निकल पाई.

Advertisement
X
इसी स्विमिंग पूल में डूबने से तीन युवतियों की मौत हुई
इसी स्विमिंग पूल में डूबने से तीन युवतियों की मौत हुई

कर्नाटक के उल्लाल बीच के पास रविवार को एक प्राइवेट रिसॉर्ट में तीन युवतियों की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. तीनों की पहचान निशिता एम डी (21), पार्वती एस (20) और कीर्तना एन (21) के रूप में हुई है. तीनों युवतियां मैसूर की रहने वाली थीं. पुलिस के मुताबिक तीनों युवतियां 16 नवंबर को बीच रिसॉर्ट 'वाज़्को' में आई थीं और वहीं ठहरी हुईं थीं. 

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक सबसे पहले निशिता स्विमिंग पूल में उतरी थी, हालांकि वह तैरना नहीं जानती थी, इसके बाद भी पूल में उतरी. जब उसकी दोस्त पार्वती ने देखा कि निशिता पूल में कंफर्ट फील नहीं कर रही है और वह काफी घबराई हुई है तो पार्वती ने भी पूल में छलांग लगा दी, और उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन वह भी पूल के बाहर नहीं निकल पाई.

सबसे आखिर में कीर्तना पूल में उतरी और उसने अपनी दोनों सहेलियों को बचाने की कीशिश की, लेकिन वह भी असफल रही और तीनों युवतियां पूल में डूब गईं. इसके चलते तीनों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था और उस समय ड्यूटी पर कोई लाइफगार्ड भी मौजूद नहीं था. उल्लाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक तीनों युवतियां 16 नवंबर की सुबह रिसॉर्ट पहुंची थीं और कमरा नंबर 2 में ठहरी थीं. रविवार को सुबह करीब 10 बजे स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि युवतियों ने पूल के किनारे अपने कपड़े रखे थे और पानी में उतरने से पहले अपनी एक्टिविटी रिकॉर्ड करने के लिए एक आईफोन भी सेट किया था. 

रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने घटना का पता लगाया और अलार्म बजाया. सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई है. उल्लाल पुलिस इंस्पेक्टर एच.एन. बालकृष्ण के नेतृत्व में एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement