scorecardresearch
 

बेंगलुरु में महिला के साथ दरिंदगी, होटल की छत पर 4 लोगों ने किया गैंगरेप

बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में चार लोगों ने एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अभी भी फरार है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में चार लोगों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बताया जाता है कि शुक्रवार आरोपियों ने महिला को पुरानी जान-पहचान का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया. इसके बाद महिला को एक होटल में बुलाया फिर छत पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे वहां से भगा दिया.

Advertisement

कोरमंगला पुलिस ने पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड से अजीत, विश्वास और शिवू के रूप में पहचाने गए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अभी भी फरार है. आरोपी एचएसआर लेआउट के एक होटल में काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर ठगी, होटल में रेप... खुद को क्राइम ब्रांच अफसर बताने वाला गिरफ्तार!

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. साथ ही मामले में सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) सारा फातिमा ने कहा कि पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब 7.30-8 बजे सूचना मिली. इस जघन्य कृत्य में चार आरोपी शामिल हैं. पीड़िता की मेडिकल जांच और अन्य प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली गई हैं.

घटना शुक्रवार सुबह हुई. जांच के दौरान हमें और जानकारी मिलेगी. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह किसी दोस्त से मिलने गई थी. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि महिला अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती है और दिल्ली की है. फिलहाल वह बेंगलुरु में रह रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 80 से ज्यादा रेप के आरोप, बच्चों से करती थी दरिंदगी... कई साल बाद अरेस्ट हुई महिला

आपको बता दें कि इस साल जनवरी में बेंगलुरु के होयसला नगर इलाके में एक निर्माणाधीन साइट पर छह साल की बच्ची की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या कर दी गई थी. फरवरी 2024 में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने खुलासा किया कि बेंगलुरु में 2021-2023 के बीच बलात्कार के 444 मामले दर्ज किए गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement