इस्कॉन बांग्लादेश का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए जाने पर इस्कॉन ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इस्कॉन के मुताबिक उन्होंने हमारे भक्तों को मारा और ट्विटर ने हमारी आवाज को मार दिया.
इस्कॉन के प्रवक्ता राधा रमन दास के मुताबिक, बांग्लादेश इस्कॉन के ट्विटर हैंडल के साथ बांग्लादेश के कई संगठनों के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड किया गया है. इन ट्विटर हैंडल की वजह से बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार की जानकारी हमें और सारी दुनिया को मिल रही थी जिसे अब बंद कर दिया गया है.
इस्कॉन का ट्विटर हैंडल सस्पेंड
हमारी ओर से इस विषय में ट्विटर से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, बांग्लादेश में सुधरते हालातों पर संतोष जाहिर करते हुए राधा रमन दास ने कहा कि अब तक बांग्लादेश सरकार ने 400 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं, लोगों को गिरफ्तार किया है और जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा देने की बात की है.
पिछले कई घंटों से हिंसा की वारदातों में कमी आई है. गौरतलब है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कल ही देश के गृह मंत्री को कड़े कदम उठाने और हिंसा में शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए थे. कल ही बांग्लादेश सरकार के कई मंत्री और प्रतिनिधियों ने हमलाग्रस्त मंदिरों और इलाकों का दौरा भी किया था.
अब बांग्लादेश में जरूर हालात सुधर रहे हैं, लेकिन भारत में ये एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के विवादित बयान ने भी बवाल खड़ा कर दिया है.
बांग्लादेश में हिंसा, भारत में विवाद
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले की घटना के संदर्भ में पीरजादा अब्बास सिद्दीकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे बंगाल की राजनीति गर्म हो रही है. एक धार्मिक कार्यक्रम में अब्बास सिद्दीकी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जिन लोगों ने बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में हनुमान के पांव के पास कुरान रखी उनका गला काट देना चाहिए.