scorecardresearch
 

कोलकाता के एक फ्लैट में मृत पाए गए बांग्लादेश के सांसद, इलाज कराने आए थे, कई दिन से लापता थे

बांग्लादेश के गृहमंत्री ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने अनवारुल की मौत की पुष्टि की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीन बार के सांसद अनवारुल कोलकाता के एक फ्लैट में मृत पाए गए, जहां वह किसी से मिलने गए थे. 

Advertisement
X
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल

बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के लापता सांसद अनवारुल अजीम अनार की मौत की पुष्टि कर दी गई है. बांग्लादेश के गृहमंत्री ने उनकी मौत की पुष्टि की है. वह अपना इलाज कराने भारत आए थे और बीते कुछ दिनों से लापता थे. उनकी तलाश के लिए इससे पहले सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.

Advertisement

बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने अनवारुल की मौत की पुष्टि की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीन बार के सांसद अनवारुल एक फ्लैट में मृत पाए गए, जहां वह किसी से मिलने गए थे. 

बता दें कि अजीम 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. तभी से उनके परिवार से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था. उनका फोन भी 14 मई से स्विच ऑफ था. 

उत्तरी कोलकाता के बर्नानगर पुलिस स्टेशन की जनरल डायरी में 18 मई को बांग्लादेश के सांसद के लापता होने की सूचना दर्ज है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनवारुल 12 मई को शाम लगभग सात बजे अपने एक फैमिली फ्रेंड गोपाल बिस्वास से मिलने कोलकाता में उनके घर गए थे. अगले दिन दोपहर 1.41 बजे वह डॉक्टर से मिलने का कहकर वहां से रवाना हो गए थे. उन्होंने कहा था कि वह शाम में लौटेंगे.

Advertisement

अनवारुल ने बिधान पार्क में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सामने से टैक्सी ली. शाम में उन्होंने गोपाल को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं और वहां पहुंचने पर कॉल करेंगे.

अनवारुल ने 14 मई को बिस्वास को एक और मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह दिल्ली पहुंच गए हैं और यहां कुछ वीआईपी लोगों के साथ हैं, इस वजह से उन्हें कॉल करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यही मैसेज अपने पीए राउफ को भी भेजा. लेकिन 17 मई को उनकी बेटी ने गोपाल बिस्वास को फोन कर बताया कि वह अपने पिता से किसी तरह से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही हैं. तभी से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement