scorecardresearch
 

बांग्लादेश में फंसे थे 190 भारतीय ट्रक ड्राइवर, कूच बिहार के रास्ते सभी की भारत में एंट्री

बांग्लादेश में फैली अशांति के कारण अंतर्राष्ट्रीय व्यापार बंद हो गया है. पूरे देश में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में भारत से पत्थर लेकर बांग्लादेश गए 190 ट्रक ड्राइवर वहां फंस गए थे. BSF और कूच बिहार की लोकल पुलिस की मदद से सभी ट्रक ड्राइवरों को सुरक्षित भारत वापस लाया गया.

Advertisement
X
बांग्लादेश से भारत लौटे 190 ट्रक ड्राइवर
बांग्लादेश से भारत लौटे 190 ट्रक ड्राइवर

बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद पूरे देश में अराजक स्थिति बनी हुई है. शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और  देश छोड़कर भारत चली आई हैं. ऐसे माहौल में बांग्लादेश में भारत के 190 ट्रक ड्राइवर फंस गए थे.  सभी को कूचबिहार के चंग्राबंधा इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर होकर सुरक्षित भारत ले आया गया है. 

Advertisement

पिछले सप्ताह सभी ड्राइवर ट्रक में पत्थर लोडकर कर बांग्लादेश गए थे. इसी बीच वहां तख्तापलट हो गया और सियासी परिस्थितियां अचानक से बदल गई. पूरे देश में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में सभी ट्रक ड्राइवर वहां फंस गए थे. सभी को सोमवार की रात ही फौरी तौर पर सुरक्षित भारत लाया गया. 

बांग्लादेश में लगे कर्फ्यू में फंसे थे ट्रक ड्राइवर
भारत वापस लौटे मेखलीगंज के रहने वाले ट्रक ड्राइवर मंसूर अली ने बताया कि बांग्लादेस में कर्फ्यू लग जाने के कारण ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में वहां फंस जाने के कारण हमलोग परेशान हो गए थे. तब जाकर BSF और कूच बिहार की जिला पुलिस की मदद से हमलोगों को वापस वतन लाया गया.

सोमवार से बंद है बांग्लादेश का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
कूच बिहार के एएसपी संदीप गराई ने बताया कि 190 ट्रक ड्राइवर को बांग्लादेश से वापस भारत लाया गया है. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की स्थिति देखते हुए बॉर्डर एरिया में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.  बांग्लादेश में लगातार जारी अशांति के कारण सोमवार से ही अंतरराष्ट्रीय व्यापार संचार बंद है.

Advertisement

भारत से पत्थर लेकर गए थे ड्राइवर
एएसपी ने बताया कि भारत से ज्यादातर नदी के पत्थर बांग्लादेश जाते हैं. ये ट्रक ड्राइवर उसी पत्थर को लेकर बांग्लादेश गए थे और वहां फैली अशांति के दौरान कर्फ्यू में फंस गए थे. उन्हें डर था कि अशांत हालात में वे भारत कैसे लौटेंगे. आखिरकार सभी ट्रक ड्राइवर सुरक्षित वापस लौट आए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement