scorecardresearch
 

भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए हाई अलर्ट पर असम पुलिस, BSF के साथ पेट्रोलिंग

बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर असम पुलिस भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट पर है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके.

Advertisement
X
भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए हाई अलर्ट पर असम पुलिस
भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए हाई अलर्ट पर असम पुलिस

पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर असम पुलिस भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट पर है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके. पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह ने कहा कि केंद्र ने निर्देश जारी किया है कि किसी भी व्यक्ति को बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

सिंह ने एक पुस्तक विमोचन के अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा, 'सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) रक्षा की पहली पंक्ति है और दूसरी पंक्ति के रूप में असम पुलिस भी हाई अलर्ट पर है.'

डीजीपी ने कहा, 'हालांकि इसमें एक शर्त है कि भारतीय पासपोर्ट धारकों, जिनमें ज्यादातर छात्र और व्यापारी हैं को प्रवेश की अनुमति तभी दी जाएगी जब उनके दस्तावेज उचित सत्यापन के बाद वैध पाए जाएंगे.'

उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा एक अन्य निर्देश जारी किया गया है कि पड़ोसी देश के नागरिकों को उनके पासपोर्ट और वीजा के सत्यापन के बाद सुरक्षित गलियारे के माध्यम से बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा. DGP ने कहा, 'इन गतिविधियों के अलावा, राज्य में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हुआ है. असम पुलिस बीएसएफ के साथ संयुक्त गश्त कर रही है.'

Advertisement

बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ चिंता का विषय: CM बीरेन सिंह
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर पड़ोसी मुल्क से होने वाली घुसपैठ चिंता का विषय है और उनकी सरकार ने इसे रोकने के लिए कुछ जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया है. सिंह ने कहा, 'मैं विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं. जहां तक ​​हमारी सुरक्षा का सवाल है, हमने घुसपैठ को रोकने के लिए फेरजावल और जिरीबाम जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है.'

बांग्लादेश में सोमवार को हसीना सरकार के पतन के बाद भड़की देशव्यापी हिंसा में 230 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. वहीं जुलाई के मध्य में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के शुरू होने के बाद से 560 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

Live TV

Advertisement
Advertisement