scorecardresearch
 

स्टेट दौरे पर भारत पहुंचीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने PM मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा की. इससे पहले उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात कर उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की थी.

Advertisement
X
शेख हसीना और पीएम मोदी
शेख हसीना और पीएम मोदी

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के दो दिनों के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बीते दो हफ्तों में ये उनका भारत का दूसरा दौरा है.

Advertisement

नई दिल्ली पहुंचने पर शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया था. भारत पहुंचने पर शेख हसीना ने सबसे पहले विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की और कई मुद्दों पर उनसे चर्चा की. 

शेख हसीना से मुलाकात के बाद जयशंकर ने कहा कि इस शाम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात कर खुश हूं. उनका भारत का स्टेट दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने में बहुत अहम है. 

इसके बाद उन्होंने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से कई मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा, अर्थव्यवस्था, तकनीक और नदियों के पानी के बंटवारे जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. 

बांग्लादेशी नागरिकों के लिए E-मेडिकल वीजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना के साथ संयु्क्त प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि भारत आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के मेडिकल इलाज के लिए उन्हें ई-मेडिकल वीजा की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच रंगपुर में नया दूतावास खोलने को लेकर भी सहमति बनी है ताकि बांग्लादेश के नागरिकों को सुविधा हो सके.

Advertisement

PM मोदी से मुलाकात के बाद शेख हसीना ने क्या कहा?

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि मैंने सितंबर 2023 में भारत की मेजबानी में विशेष न्योते पर G20 समिट में शिरकत की थी. इस साल जून महीने में मैं दूसरी बार भारत आई हूं. इससे पहले नौ जून को मैंने अन्य वैश्विक नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था. 

शेख हसीना ने कहा कि आज मैंने पीएम मोदी के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें राजनीति, सुरक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी, साझा नदियों के पानी के बंटवारे सहित आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. 

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और भारत की नई यात्रा शुरू हो गई है. हम स्मार्ट बांग्लादेश के अपने उद्देश्य को लेकर आशान्वित हैं. हमने भारत के साथ कुछ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, इसके साथ ही पहले से हुई कई समझौतों को रिन्यू किया है. 

भारत और बांग्लादेश के रिश्ते कैसे हैं?

बीते कुछ सालों में भारत और बांग्लादेश के बीच रणनीतिक संबंध बेहतर हुए हैं. बांग्लादेश भारत की 'नेबर फर्स्ट' पॉलिसी के तहत एक महत्वपूर्ण साझेदार देश है और यह सहयोग सुरक्षा, व्यापार, वाणिज्य, ऊर्जा, संपर्क, विज्ञान और तकनीकी, रक्षा और समुद्री मामलों के क्षेत्रों में फैला हुआ है. 

बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है, जिसके लिए भारत ने लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत अपनी प्रतिबद्धता जताई है. बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और भारत एशिया में बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. भारत एशिया में बांग्लादेश का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन है. 2022-23 में भारत का बांग्लादेशी निर्यात लगभग दो अरब डॉलर का था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement