scorecardresearch
 

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध बंकर बना रही थी बांग्लादेशी सेना, BSF ने रुकवाया निर्माण

BSF ने बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय सीमा के 150 गज के अंदर बांग्लादेशी नागरिकों और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रुकवा दिया है. बीते दिनों कूच बिहार के मेखलीगंज से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के 150 गज के अंदर बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा अवैध निर्माण के काम में तेजी देखी गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो.
सांकेतिक फोटो.

BSF ने बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय सीमा के 150 गज के अंदर बांग्लादेशी नागरिकों और बीजीबी द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रुकवा दिया है. इसी तरह शुक्रवार को दाहग्राम अंगारपोटा इलाके में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के 150 गज के अंदर संतरी पोस्ट बंकरों के निर्माण का भी मामला सामने आया था. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में कूच बिहार के मेखलीगंज से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के 150 गज के अंदर बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा अवैध निर्माण के काम में तेजी देखी गई थी.

'31 जनवरी भी आया था ऐसा ही मामला'

इसके अलावा 31 जनवरी को दाहग्राम अंगारपोट इलाके में बीजीबी द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के 150 गज के अंदर सेंट्री पोस्ट बंकर के निर्माण का मामला सामने आया था, जिसे बीएसएफ के कड़े विरोध के बाद बीजीबी को रोकना पड़ा. साथ ही मेखलीगंज में फुलकादारी के इलाके में 150 गज के अंदर एक अवैध घर बनाया जा रहा था. बीएसएफ के विरोध के बाद इसे भी रोकना पड़ा.

'बांग्लादेश कर रहा है सीमा क्षेत्र में अवैध निर्माण'

वहीं, पिछले हफ्ते कूच बिहार के कुचलीबाड़ी के झिकाबाड़ी इलाके में सीमा के 150 गज के अंदर बांग्लादेशी दो अवैध घर बनाने की कोशिश कर रहे थे. बीएसएफ की कड़ी आपत्ति के बाद बीजीबी ने उसे रोक दिया. बीएसएफ लगातार अपने जवानों के जरिए सीमा पर निगरानी रख रही है और बांग्लादेशियों के अवैध निर्माण और तस्करी की कोशिशों को नाकाम कर रही है. हालांकि, बांग्लादेश लगातार अवैध तरीकों से सीमा क्षेत्र में निर्माण कार्य करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बीएसएफ की सतर्क नजरें उनकी अवैध एक्टिविटी पर नजर रख रही हैं और सख्त कार्रवाई कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement