असम पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से 6 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़कर बॉर्डर पार वापस भेज दिया. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन सभी को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा.
यह भी पढ़ें: 'बांग्लादेश में दलितों पर हो रहा अत्याचार', मायावती ने कांग्रेस पर 'मुस्लिम वोट' के लिए चुप्पी के लगाए आरोप
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, '6 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़कर वापस भेजा गया. असम पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ा.' पकड़े गए लोगों की पहचान मोहम्मद दिदारुल इस्लाम, संतु खान, इस्माइल हुसैन रहत, साकिब हुसैन, शति अख्तर और मिम शेख के रूप में हुई है.
सरमा ने यह भी कहा कि इन सभी को बॉर्डर पार कर बांग्लादेश भेज दिया गया है. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि इन्हें किस क्षेत्र से पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें: 'जब तक जिन्ना की आत्मा बांग्लादेश में रहेगी, वहां अराजकता जारी रहेगी', बोले सीएम योगी
इस साल अगस्त में बांग्लादेश में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन और फिर हुए तख्तापलट के बाद से अब तक 167 घुसपैठियों को पकड़ा और वापस भेजा जा चुका है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने उत्तर-पूर्व में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी है.
यह भी पढ़ें: विजय दिवस: बांग्लादेशी मुक्ति योद्धाओं के आने पर संशय बरकरार, अभी तक कुछ भी तय नहीं
असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह ने पहले कहा था कि पुलिस ने भी बॉर्डर के आसपास चौकसी बढ़ा दी है ताकि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके. पुलिस और BSF की सक्रियता से सीमा पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिल रही है.