scorecardresearch
 

कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की हत्या के पीछे कौन? अनसुलझे सवालों के जवाब तलाश रही CID, ढाका में 3 गिरफ्तार

बंगाल सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम यहां (कोलकाता) विजिट पर आए थे. 13 तारीख से वो लापता चल रहे थे. उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब वो संपर्क नहीं कर पाई तो उन्होंने भारत में अपने परिचित गोपाल विश्वास से संपर्क किया.

Advertisement
X
बांग्लादेश के सांसद की कोलकाता में हत्या (फाइल फोटो)
बांग्लादेश के सांसद की कोलकाता में हत्या (फाइल फोटो)

बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार कोलकाता के एक फ्लैट में मृत पाए गए हैं. उनकी मौत को लेकर बंगाल सीआईडी ने चौंकाने वाली जानकारी दी है. सीआईडी ने कंफर्म किया है कि तीन बार के बांग्लादेशी सांसद का मर्डर किया गया है. जानकारी के मुताबिक वह अपना इलाज कराने भारत आए थे और बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे थे. उनकी तलाश के लिए इससे पहले सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.

Advertisement

बंगाल सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम यहां (कोलकाता) विजिट पर आए थे. 13 तारीख से वो लापता चल रहे थे. उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब वो संपर्क नहीं कर पाई तो उन्होंने भारत में अपने परिचित गोपाल विश्वास से संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने बारानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट ने एक एसआईटी बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू की. 

अधिकारी ने बताया कि हमें बंगाल सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय का एक पत्र मिला था. इसके बाद आज हमको एक इनपुट मिला कि उनका मर्डर कर दिया गया है. उसके बाद हमने इस फ्लैट का पता लगाया. हम इस मामले के खुलासे के लिए मजबूती से जांच कर रहे हैं. इस मामले की जांच अब सीआईडी कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Advertisement

वहीं बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गई है. इस संबंध में बांग्लादेश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भारत सरकार जांच में सहयोग कर रही है। योजना बनाकर सांसद की हत्या की गई है. कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग के एक शीर्ष अधिकारी अनवारुल ने बताया कि सांसद इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता आए थे. सांसद अनवारुल 13 मई को कोलकाता से लापता हो गए थे. बारानगर में गोपाल बिस्वास नाम के एक दोस्त के घर पर थे. गोपाल से उनका 25 साल पुराना पारिवारिक रिश्ता है। 13 मई को वह किसी से मिलने के लिए निकला था। जाते समय उन्होंने कहा, दोपहर को खाना मत खाना, शाम को वापस आऊंगा.

कोलकाता बारानगर थाने में 18 मई को दर्ज हुई थी गुमशुदगी

बता दें कि अजीम 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. तभी से उनके परिवार से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था. उनका फोन भी 14 मई से स्विच ऑफ था. उत्तरी कोलकाता के बारानगर पुलिस स्टेशन की जनरल डायरी में 18 मई को बांग्लादेश के सांसद के लापता होने की सूचना दर्ज है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनवारुल 12 मई को शाम लगभग सात बजे अपने एक फैमिली फ्रेंड गोपाल बिस्वास से मिलने कोलकाता में उनके घर गए थे. अगले दिन दोपहर 1.41 बजे वह डॉक्टर से मिलने का कहकर वहां से रवाना हो गए थे. उन्होंने कहा था कि वह शाम में लौटेंगे.

Advertisement

अपने दोस्त को 14 मई को किया था मैसेज

अनवारुल ने बिधान पार्क में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सामने से टैक्सी ली. शाम में उन्होंने गोपाल को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं और वहां पहुंचने पर कॉल करेंगे. अनवारुल ने 14 मई को बिस्वास को एक और मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह दिल्ली पहुंच गए हैं और यहां कुछ वीआईपी लोगों के साथ हैं, इस वजह से उन्हें कॉल करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यही मैसेज अपने पीए राउफ को भी भेजा. लेकिन 17 मई को उनकी बेटी ने गोपाल बिस्वास को फोन कर बताया कि वह अपने पिता से किसी तरह से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही हैं. तभी से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement