बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार कोलकाता के एक फ्लैट में मृत पाए गए हैं. उनकी मौत को लेकर बंगाल सीआईडी ने चौंकाने वाली जानकारी दी है. सीआईडी ने कंफर्म किया है कि तीन बार के बांग्लादेशी सांसद का मर्डर किया गया है. जानकारी के मुताबिक वह अपना इलाज कराने भारत आए थे और बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे थे. उनकी तलाश के लिए इससे पहले सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.
बंगाल सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम यहां (कोलकाता) विजिट पर आए थे. 13 तारीख से वो लापता चल रहे थे. उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब वो संपर्क नहीं कर पाई तो उन्होंने भारत में अपने परिचित गोपाल विश्वास से संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने बारानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट ने एक एसआईटी बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू की.
अधिकारी ने बताया कि हमें बंगाल सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय का एक पत्र मिला था. इसके बाद आज हमको एक इनपुट मिला कि उनका मर्डर कर दिया गया है. उसके बाद हमने इस फ्लैट का पता लगाया. हम इस मामले के खुलासे के लिए मजबूती से जांच कर रहे हैं. इस मामले की जांच अब सीआईडी कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
वहीं बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गई है. इस संबंध में बांग्लादेश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भारत सरकार जांच में सहयोग कर रही है। योजना बनाकर सांसद की हत्या की गई है. कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग के एक शीर्ष अधिकारी अनवारुल ने बताया कि सांसद इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता आए थे. सांसद अनवारुल 13 मई को कोलकाता से लापता हो गए थे. बारानगर में गोपाल बिस्वास नाम के एक दोस्त के घर पर थे. गोपाल से उनका 25 साल पुराना पारिवारिक रिश्ता है। 13 मई को वह किसी से मिलने के लिए निकला था। जाते समय उन्होंने कहा, दोपहर को खाना मत खाना, शाम को वापस आऊंगा.
कोलकाता बारानगर थाने में 18 मई को दर्ज हुई थी गुमशुदगी
बता दें कि अजीम 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. तभी से उनके परिवार से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था. उनका फोन भी 14 मई से स्विच ऑफ था. उत्तरी कोलकाता के बारानगर पुलिस स्टेशन की जनरल डायरी में 18 मई को बांग्लादेश के सांसद के लापता होने की सूचना दर्ज है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनवारुल 12 मई को शाम लगभग सात बजे अपने एक फैमिली फ्रेंड गोपाल बिस्वास से मिलने कोलकाता में उनके घर गए थे. अगले दिन दोपहर 1.41 बजे वह डॉक्टर से मिलने का कहकर वहां से रवाना हो गए थे. उन्होंने कहा था कि वह शाम में लौटेंगे.
अपने दोस्त को 14 मई को किया था मैसेज
अनवारुल ने बिधान पार्क में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सामने से टैक्सी ली. शाम में उन्होंने गोपाल को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं और वहां पहुंचने पर कॉल करेंगे. अनवारुल ने 14 मई को बिस्वास को एक और मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह दिल्ली पहुंच गए हैं और यहां कुछ वीआईपी लोगों के साथ हैं, इस वजह से उन्हें कॉल करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यही मैसेज अपने पीए राउफ को भी भेजा. लेकिन 17 मई को उनकी बेटी ने गोपाल बिस्वास को फोन कर बताया कि वह अपने पिता से किसी तरह से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही हैं. तभी से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था.