मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में तीन बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध रूप से भारतीय सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के दौरान की गई. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कैसे पकड़ी गईं महिलाएं?
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि ये महिलाएं बांग्लादेश की राजधानी ढाका की रहने वाली हैं और अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रही थीं. उन्हें सीमा पर पकड़ा गया और पुलिस को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से 5 बांग्लादेशी नागरिक सहित 6 फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले गिरफ्तार, 21 आधार कार्ड भी बरामद
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस जांच में महिलाओं ने कबूल किया कि वे रोजगार की तलाश में भारत आई थीं. हालांकि, इनके भारत में प्रवेश करने के पीछे किसी बड़े मानव तस्करी गिरोह का हाथ हो सकता है, इसकी जांच की जा रही है.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ती अवैध घुसपैठ
भारत-बांग्लादेश सीमा पर अक्सर अवैध घुसपैठ और तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. बीएसएफ और पुलिस इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है, जिससे किसी तस्करी गिरोह के जुड़े होने की संभावना की पुष्टि की जा सके.
ये भी पढ़ें- UP एटीएस को बड़ी कामयाबी, घुसपैठ के आरोप में अलीगढ़ से दो बांग्लादेशी नागरिकों को किया अरेस्ट