scorecardresearch
 

GRP और RPF की टीम का छापा... 30 लाख की प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, तस्करी में शामिल 9 आरोपी गिरफ्तार

त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF की संयुक्त टीम ने 30 लाख रुपये कीमत का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस छापेमारी में 1,500 बोतल सिरप बरामद किया गया, जिसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा था.

Advertisement
X
प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त. (Photo: AI)
प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त. (Photo: AI)

त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर GRP (Government Railway Police) और RPF (Railway Protection Force) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ. दरअसल, टीमों ने कार्रवाई के दौरान 1,500 बोतलें जब्त कीं, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है. इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि गुप्त जानकारी मिली थी कि अगरतला रेलवे स्टेशन से प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के आधार पर GRP और RPF की टीम ने सोमवार रात स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान पार्सल वैन से 1,500 बोतलें एसकॉफ़ (Escoff) नामक प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई. बरामद सिरप की कुल कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

जांच के दौरान पुलिस को इस तस्करी में शामिल 9 लोगों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अगरतला GRP पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी तपस दास ने इस बारे में बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: 9 लाख अल्प्राजोलम टैबलेट और 5240 कफ सिरप जब्त, 3 गिरफ्तार, नशे की लत वालों को बेचते थे

Advertisement

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह प्रतिबंधित सिरप कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था. त्रिपुरा में एसकॉफ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध है, क्योंकि इसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा है. इसका गलत इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. इसी कारण राज्य सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement