बेंगलुरु के केआर पुरम रेलवे स्टेशन से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां अपने भाई के साथ यात्रा कर रही एक लड़की के साथ गैंगरेप की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़िता अपनी बहन और बहनोई के साथ केरल में काम कर रही थी. उसने हाल ही में अपनी नौकरी छोड़ दी थी और वह घर लौट रही थी.
वह अपने घर जाने से पहले एर्नाकुलम से बेंगलुरु गई. पहुंचने पर, उसने अपने मामा के बेटे को बताया कि वह बेंगलुरु पहुच रही है. उसने उसे के.आर.पुरम रेलवे स्टेशन पर उतरने का निर्देश दिया. 2 अप्रैल को, 1:13 बजे, महिला के.आर.पुरम रेलवे स्टेशन पर उतरी. फिर वह और उसे लेने आया उसका भाई खाना खाने के लिए महादेवपुरा की ओर चले गए.
इस समय, दो युवक वहां आए और उनमें से एक ने पीड़िता के भाई पर हमला कर दिया और उसे कसकर पकड़ लिया. इस दौरान दूसरे ने महिला का रेप किया. कथित तौर पर आरोपीने अपराध करने से पहले पीड़िता को एक सुनसान इलाके में घसीटते हुए ले गए थे. महिला की चीखें सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. भीड़ ने हमलावरों में से एक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
जांच के बाद, पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया.मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.डीसीपी शिवकुमार गुनारे ने बताया - हमें 112 पर सीएफएस के जरिए एक कॉल आई.हमारी टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। पास में ही तैनात हमारी चीता पुलिस इकाई 2-3 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गई और एक आरोपी को पकड़ लिया। दूसरा भाग गया था, लेकिन जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.