scorecardresearch
 

12 हफ्तों के लिए न्यूज चैनलों की रेटिंग पर रोक, BARC के फैसले का NBA ने किया स्वागत

एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि हालिया खुलासे बार्क की छवि खराब करते हैं. भ्रष्ट, समझौते से भरा, तर्कहीन उतार-चढ़ाव वाला यह डाटा भारतीय दर्शकों की पंसद को लेकर गलत जानकारी दे रहा है.

Advertisement
X
टीआरपी पर 12 हफ्तों के लिए बैन
टीआरपी पर 12 हफ्तों के लिए बैन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BARC ने 12 हफ्तों के लिए टीआरपी पर लगाई रोक
  • NBA ने फैसले का किया स्वागत
  • BARC 12 हफ्तों में सिस्टम सुधारने पर देगा जोर

न्यूज ब्रॉडकास्टर्स ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी BARC के डाटा कलेक्शन और प्रोसेसिंग की प्रक्रिया में सुधार की मांग की है. न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन यानी NBA ने 12 हफ्तों के लिए न्यूज चैनलों की टीवी व्यूअरशिप रेटिंग मापने की प्रक्रिया स्थगित करने के BARC के फैसले का स्वागत किया है. न्यूज ब्रॉडकास्टर्स की संस्था NBA का मानना है कि ये निलंबन सही दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.

Advertisement

ब्रॉडकास्टर्स, एडवर्टाइजर्स और एडवरटाइजिंग एजेंसियों की ओर से टीवी व्यूअरशिप मापने वाले BARC को 12 हफ्तों की इस अवधि का उपयोग सिस्टम को पूरी तरह से सुधारने और भारत क्या देखता है, इस बारे में जुटाई गई सूचनाओं की विश्वसनीयता बहाल करने में करना चाहिए.

एनबीए अध्यक्ष रजत शर्मा का बयान
एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि हालिया खुलासे बार्क की छवि खराब करते हैं. भ्रष्ट, समझौते से भरा, तर्कहीन उतार-चढ़ाव वाला यह डाटा भारतीय दर्शकों की पंसद को लेकर गलत जानकारी दे रहा है और हमारे सदस्यों पर पत्रकारिता के आदर्शों और मूल्यों के प्रतिकूल संपादकीय फैसले लेने का दबाव डाल रहा है.

उन्होंने कहा कि जहर, अपशब्द और फेक न्यूज का ये वर्तमान माहौल अब नहीं चलेगा और इंडियन ब्रॉडकास्ट मीडिया के संरक्षण और अभिभावक के तौर पर NBA मानता है कि न्यूज की रेटिंग को कुछ हफ्तों के लिए रोकने जैसा सख्त कदम कंटेंट में सुधार करने की दिशा में मददगार साबित होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से NBA टीवी व्यूअरशिप डाटा की सत्यता को लेकर अपनी चिंताएं रेखांकित करता रहा है, जिसमें काफी असंगत उतार-चढ़ाव दिखे हैं. हाल के घटनाक्रम बताते हैं कि बात सिर्फ न्यूज चैनलों की लोकप्रियता मापने भर तक सीमित नहीं है. निश्चित रूप से एक स्वस्थ और जोश से भरी टीवी न्यूज इंडस्ट्री भारतीय लोकतंत्र की महत्वपूर्ण आवश्यकता है.    

देखें: आजतक LIVE TV

रजत शर्मा ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि निलंबन की अवधि का इस्तेमाल BARC में महत्वपूर्ण सुधारों को लागू करने में किया जाएगा. व्यूअरशिप के डाटा की प्रामाणिकता की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि डाटा के कलेक्शन और इसकी प्रोसेसिंग में मानव हस्तक्षेप को पूरी तरह से खत्म किया जाए. डाटा की सुरक्षा जिसमें महत्वपूर्ण सूचनाओं तक पहुंच और इनक्रिप्शन शामिल है, सुनिश्चित की जाए. कोई भी शिकायत हो तो उसका स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से समाधान हो. 

एनबीए को ये भी उम्मीद है कि BARC महत्वपूर्ण फैसले लेने की प्रक्रिया में ज्यादा परामर्श और खुलापन दिखाएगा. NBA को इस दिशा में सार्थक चर्चा और तुरंत निर्णय की उम्मीद है जो दर्शकों, इंडस्ट्री और जनता सबके हित में है.

 

Advertisement
Advertisement